Amethi News: सारस के ‘दोस्त’ आरिफ के खिलाफ अब दर्ज हुआ केस, वन विभाग ने नोटिस भी भेजा

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के राज्य पक्षी सारस के साथ दोस्ती करके चर्चाओं में आए अमेठी के आरिफ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सारस के दोस्त आरिफ के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है. इसी के साथ आरिफ को वन विभाग की तरफ से एक नोटिस भी मिला है. नोटिस में आरिफ को बयान दर्ज करने के लिए भी कहा गया है.

ऐसे हुई थी आरिफ और सारस की दोस्ती

बता दें कि आरिफ को सारस घायल अवस्था में मिला था. आरिफ ने सारस की देखभाल की और उसका इलाज किया था. इसके बाद सारस पक्षी आरिफ को ही अपना सब कुछ मानने लगा. वह आरिफ के साथ ही रहने लगा और उसके साथ ही खाने लगा. मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले करीब 1 साल से सारस, आरिफ के साथ ही रह रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर हुए थे वीडियो और फोटो वायरल

बता दें कि आरिफ और सारस की दोस्ती के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. लोग एक पक्षी और युवक की दोस्ती को देख काफी हैरान थे. आरिफ जहां जाता, सारस वहां आ जाता. कुछ वीडियो में ये भी दिख रहा था कि आरिफ जब बाइक पर जा रहा होता था तो सारस उड़ कर उसके पीछे आ रहा होता था. इन दोनों की दोस्ती पूरे देश में चर्चाओं का विषय बन गई थी.

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने भी की थी मुलाकात

बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा चीफ अखिलेश यादव भी आरिफ और सारस की ये अनोखी दोस्ती देखने के लिए अमेठी आरिफ के गांव आए थे. खुद अखिलेश यादव ने इस मुलाकात के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.

ADVERTISEMENT

वन विभाग ले गया सारस को

बता दें कि पिछले दिनों वन विभाग ने सारस को आरिफ से अलग कर दिया. वन विभाग सारस को पक्षी विहार में ले गया, जिसको लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला भी बोला था. इसके बाद खबर आई थी कि सारस लापता हो गया है. इसको लेकर भी अखिलेश यूपी सरकार पर हमलावर नजर आए थे. मगर फिर सारस मिल गया था.

आरिफ और सारस की दोस्ती पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. इनका मिलना, फिर अलग होना और अब आरिफ के ऊपर दर्ज हुआ केस, ये मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. आपको यह भी बता दें कि वन विभाग द्वारा आरिफ के सारस को कानपुर चिड़ियाघर में ले जाया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT