अम्बेडकरनगर : कुत्ते के टारगेट में ये परिवार! पूरे गांव को छोड़ इन्हीं को बना रहा निशाना, एक सदस्य को आठ बार काटा
Ambedkar Nagar News : उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जनपद के थाना सम्मनपुर क्षेत्र के अमौली गांव में एक अजीब और खौफनाक मामला सामने आया.
ADVERTISEMENT

Ambedkar Nagar News
Ambedkar Nagar News : उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जनपद के थाना सम्मनपुर क्षेत्र के अमौली गांव में एक अजीब और खौफनाक मामला सामने आया. कृष्ण कुमार उपाध्याय अपने परिवार के साथ इस गांव में रहते हैं, जहाँ एक कुत्ते ने उनके जीवन को आतंकित कर रखा है. इस कुत्ते ने 17 जनवरी को पहली बार कृष्ण कुमार को काटा, जिसे उन्होंने सामान्य घटना मानकर अनदेखा कर दिया. परंतु कुछ दिन बाद, उसी कुत्ते ने फिर से हमला किया और काट लिया. अब, यह कुत्ता उन्हें और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को देखते ही हमला कर देता है.









