संभल: चंदौसी में बनी ‘भगवान गणेश की एशिया में सबसे ऊंची प्रतिमा’, 16 साल लगे बनने में
Sambhal News: यूपी के संभल जिले के चंदौसी की एक गणेश प्रतिमा चर्चा का विषय बनी हुई है. यह प्रतिमा नृत्य मुद्रा में है. इसे…
ADVERTISEMENT

Sambhal News: यूपी के संभल जिले के चंदौसी की एक गणेश प्रतिमा चर्चा का विषय बनी हुई है. यह प्रतिमा नृत्य मुद्रा में है. इसे एशिया में भगवान गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा माना जा रहा है. इस दावे को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड को भी भेजा गया है. आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी मेले के संस्थापक गिरिराज किशोर ने इस प्रतिमा के लिए 16 साल तक प्रयास किए. दावे के मुताबिक प्रतिमा 145 फीट ऊंची बताई जा रही है. इस प्रतिमा का सीएम योगी के हाथों अनावरण का प्रयास किया जा रहा है.









