लेटेस्ट न्यूज़

बहराइच में शौच के लिए गई लड़की पर बाघ ने किया हमला... फिर तो इसके बाद जो हुआ

राम बरन चौधरी

बहराइच जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में बाघ के लगातार तीन हमलों से दहशत फैल गई है. बालिका समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वन विभाग और एसएसबी ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

बहराइच जिले में पिछले चार महीनों से भेड़ियों और लेपर्ड के हमलों का सिलसिला चल रहा था. अब जिले के उत्तरी छोर, इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास आबादी वाले इलाकों में बाघ के हमले ने लोगों में दहशत फैला दी है.
 

2

2/7

कल पचपकरी गांव में 12 वर्षीय प्रियंका अपनी 10 वर्षीय बहन संजना के साथ खेत में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान वहां मौजूद बाघ ने अचानक हमला कर प्रियंका को बुरी तरह घायल कर दिया. 
 

3

3/7

प्रियंका की चीख सुनकर बचाने दौड़े ग्रामीणों ने बाघ को भगाने के लिए हांका लगाया. लेकिन इसी दौरान बाघ ने साठ वर्षीय राधे मोहन को भी हमला कर घायल कर दिया. 
 

4

4/7

आसपास गांव  रंजीत बोझा निवासी 20 वर्षीय अंकित वर्मा भी बाघ को देखने पहुंचे थे. बाघ ने घर की दीवार के पीछे छिपकर बैठे अंकित पर भी हमला किया और उन्हें घायल कर दिया. 
 

5

5/7

तीनों घायलों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से बहराइच जिले के मेडिकल कॉलेज के विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया. बता दें कि गंभीर रूप से घायल राधे मोहन को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. 
 

6

6/7

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और बॉर्डर पर तैनात एसएसबी ने बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन से सर्च अभियान शुरू किया. वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया और इलाके में कांबिंग कर उसे खोजने की कोशिशें जारी रखीं. देर शाम तक ड्रोन ऑपरेशन भी चला, लेकिन बाघ पकड़ में नहीं आया. 
 

7

7/7

फॉरेस्ट डिवीजन बहराइच के डीएफओ राम सिंह यादव ने इलाके में बाघ देखे जाने की पुष्टि करते हुए लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वन विभाग जल्द ही बाघ को सुरक्षित ढंग से पकड़ने या वहां से हटाने में कामयाब होगा. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp