लेटेस्ट न्यूज़

हाथरस कांड में आखिरकार 900 दिन बाद आया फैसला, परत दर परत जानिए कब क्या-क्या हुआ

अभिषेक मिश्रा

Hathras Crime News: आखिरकार हाथरस कांड में 900 दिन बाद फैसला आया है. कोर्ट ने आरोपी संदीप को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की…

ADVERTISEMENT

हाथरस कांड
हाथरस कांड
social share

Hathras Crime News: आखिरकार हाथरस कांड में 900 दिन बाद फैसला आया है. कोर्ट ने आरोपी संदीप को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा के साथ 50 हजार का जुर्माना लगाया है. कोर्ट ने शेष तीन आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है. बता दें कि लव कुश, रामू और रवि को दोषमुक्त कर दिया गया है. कोर्ट ने संदीप को आईपीसी की धारा 304 एससी-एसटी एक्ट के लिए दोषी माना है, मगर उसके ऊपर रेप का आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. गौरतलब है कि 14 सितंबर को हाथरस के बूलगढ़ी गांव की 19 साल की दलित लड़की के साथ चार लोगों वारदात को अंजाम दिया था. एक पखवाड़े बाद लड़की का निधन हो गया और यह आरोप लगाया गया कि 29 और 30 सितंबर के बीच की रात को परिवार की मंजूरी के बिना पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उसके बाद से हर तरह के राजनीतिक दल मैदान में कूद पड़े. वहीं, यह जानना अहम है कि इस केस में अब तक क्या-क्या हुआ है?

यह भी पढ़ें...