बरेली: पहले मौलाना तौकीर रजा ने दिया था विवादित बयान, अब पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, पर क्यों?

Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) ने पिछले दिनों विवादित भाषण दिया था. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था और पुलिस ने मौलाना…

Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) ने पिछले दिनों विवादित भाषण दिया था. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था और पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी बीच मौलाना तौकीर रजा को 72 घंटे के लिए नजरबंद कर दिया गया है. बता दें कि मौलाना ने 15 मार्च को दिल्ली कूच का एलान किया था. मगर उससे पहले ही मौलाना तौकीर रजा समेत 5 लोगों को पुलिस ने हाउस असेस्ट कर लिया है.

15 मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान

बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ने 15 मार्च को दिल्ली कूच का ऐलान किया था. मौलाना 15 मार्च को तिरंगा यात्रा निकालने की मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि उनके साथ 15 सदस्य राष्ट्रपति को मिलकर ज्ञापन देंगे. मौलाना की दिल्ली कूच को रोकने के लिए ही अब मौलाना समेत 5 लोगों को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है.

आला अधिकारियों ने डाला डेरा

बता दें कि मौलाना को मनाने के लिए पुलिस प्रशासन अपना पूरा प्रयास कर रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ, मजिस्ट्रेट ने खुद मौलाना के घर डेरा डाला है. मिली जानकारी के मुताबिक, मौलाना के घर के बाहर भी पुलिस का पहरा लगाया गया है.

गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने धारा-144 लगाई हुई है. बरेली जिला प्रदेश के संवेदनशी जिलों में आता है. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. धारा-144 में 5 से ज्यादा लोग एक जगह खड़े नहीं हो सकते हैं.

क्या कहा था तौकीर रजा ने

तौकीर रजा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि, “ हिंदू राष्ट्र की बात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो कही ऐसा न हो कि मुसलमान मुस्लिम राष्ट्र की बात करने लग जाए.” इस दौरान उन्होंने दूसरे समुदाय को लेकर भी कई निशाने साधे. इस दौरान उन्होंने बुल्डोजर एक्शन को लेकर भी सवाल उठाए और इसे भी धार्मिक रंग देने की कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 3 =