मथुरा: गो-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में करीब दो दर्जन गोवंश बरामद

भाषा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार-सोमवार की रात पुलिस ने गो-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 16 गाय और चार सांड…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार-सोमवार की रात पुलिस ने गो-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 16 गाय और चार सांड बरामद किए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गो-तस्करी की सूचना मिलने पर मथुरा में राया कट पर नाकेबंदी कर दी गई और एक ट्रक से 16 गाय और 4 सांड बरामद किए गए. हालांकि, गो-तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे.

उन्होंने बताया कि कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी बरबारी के पास भी पुलिस ने गो-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की, जो एक वाहन पर लदे करीब आधा दर्जन गोवंश छोड़ कर भाग गए.

उन्होंने बताया कि गो-तस्करों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर की गई कार्रवाई में तीन वाहन जब्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

मथुरा: मोबाइल को लेकर भाई-बहन के बीच हुआ झगड़ा, ‘फिर किशोरी ने कर ली आत्महत्या’

    follow whatsapp