मथुरा: डीएम नवनीत चहल का चश्मा ले भागा बंदर, अखिलेश ने Video ट्वीट कर सरकार की ले ली चुटकी
बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच के संबंध में वृंदावन की गलियों से गुजर रहे जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल का चश्मा बंदर ले भागा.…
ADVERTISEMENT
बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच के संबंध में वृंदावन की गलियों से गुजर रहे जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल का चश्मा बंदर ले भागा. इस दौरान उनके साथ चल रही पुलिस टीम बंदर का मन मनौव्वल कर चश्मा लाने में लग गई. स्थानीय लोग भी बंदर को मनाने में जुट गए. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इधर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर प्रदेश की बीजेपी सरकार की चुटकी ली.
अखिलेश यादव ने लिखा- ‘बंदर ने सोचा जब भाजपा के शासन में प्रशासन को चश्मा लगाकर भी कुछ नहीं दिखता है तो चश्मे का क्या काम…’
बहुत मानमनौव्वल के बाद आखिरकार बंदर ने चश्मा दे दिया. बताया जा रहा है कि बंदर चश्मे के बदले माजा लेकर माना. ध्यान देने वाली बात है कि वृंदावन में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है. वहां के बंदर श्रद्धालुओं के हाथ से प्रसाद तो छीन ही लेते हैं, जब उन्हें खाने-पीने की चीज हाथ नहीं लगती तो वे श्रद्धालुओं का सामान लेकर छत पर बैठ जाते हैं. फिर वहां के लोकल लोग बताते हैं कि बंदर को खाने का सामान दीजिए तो उसके बदले में आपका सामान वापस करेगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार देर मंगला आरती के समय मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी थी. डीएम नवनीत सिंह चहल जांच के संबंध में रविवार को घटना स्थल पर गए थे.
इधर अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय हुई घटना की पूरी जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. अवस्थी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पूर्व पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत्त आईपीएस) सुलखान सिंह को इस जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल को सदस्य नामित किया गया है.
ADVERTISEMENT
वृंदावन की गलियों में डीएम नवनीत सिंह चहल का चश्मा ले भागा बंदर, देखिए फिर क्या हुआ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT