धीरेंद्र शास्त्री इफेक्ट! वृंदावन में शराब दुकान ही बंद करा दी, ये कराने वाला दक्ष चौधरी कौन?
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अपील पर वृंदावन में शराब दुकान जबरन बंद करा दी गई. वायरल वीडियो में दक्ष चौधरी के नेतृत्व में दुकान का शटर गिराया गया, जिसके बाद प्रशासन ने कानून हाथ में न लेने की चेतावनी दी.
ADVERTISEMENT

Daksh Chaudhary
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अपील के बाद वृंदावन में कुछ लोगों ने एक शराब की दुकान जबरन बंद करा दी. अधिकारियों के मुताबिक यह घटना सोमवार को हुई लेकिन सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल होने के बाद मामला सामने आया. वायरल वीडियो में दिल्ली से आए एक्टिविस्ट दक्ष चौधरी के नेतृत्व में युवकों का एक समूह दुकान के शटर गिराकर अंदर मौजूद ग्राहकों से दुर्व्यवहार करता दिखाई दिया.









