शराब में पुदीन हरा मिलाकर बदल देते थे उसका फ्लेवर, फिर करते थे ये काम, लखनऊ में 3 अरेस्ट
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने उन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो रात दस बजे के बाद शराब उपलब्ध करवाते थे. आरोप है कि ये लोग शराब में पुदीन हरा और कोल्ड्रिंग मिलाकर उसका फ्लेवर बदल देते देते थे और फिर अधिक रेट पर उपलब्ध करवाते थे.
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने उन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो रात दस बजे के बाद शराब उपलब्ध करवाते थे. आरोप है कि ये लोग शराब में पुदीन हरा और कोल्ड्रिंग मिलाकर उसका फ्लेवर बदल देते देते थे और फिर अधिक रेट पर उपलब्ध करवाते थे. बता दें कि पुलिस ने दो दिन की रेकी के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की है. वहीं अब पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में बनी शराब में पुदीन हरा को कोल्ड्रिंक मिलाकर और कूटरचित बारकोड तैयार कर उसे अधिक दामों पर बेचते थे. पुलिस के अनुसार, आरोपी उस जगह शराब बेचा करते थे जहां खूब भीड़भाड़ रहती थी. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम अश्विनी शर्मा, अरविंदर सिंह और गौरव जायसवाल हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?
पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग शराब ब्रांड्स की शीशियां, एक शीशी पुदीन हरा, 205 बारकोड और अलग-अलग शराब कंपनियों के बोतल के ढक्कन बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT