UP: नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए खास तैयारियां, जानिए हर बड़ी बात

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

25 मार्च को उत्तर प्रदेश में बनने जा रही नई बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भव्य और आलीशान होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, उद्योगपति, साधु-संत और समाजसेवी भी शिरकत करेंगे. इतने भव्य शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विभागों ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन, एलडीए, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस समेत सभी विभागों को शपथ ग्रहण समारोह में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं और सभी के नोडल अफसर बनाए गए हैं.

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम तक का इलाका 25 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सबसे वीवीआईपी इलाका होगा. एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक हर चौराहे, हर गली पर साफ-सफाई और सजावट की व्यवस्था की गई है.

इकाना स्टेडियम के पूरे रूट पर लगभग 5000 छोटे-बड़े गमले रखे गए हैं. ट्रैफिक के सिग्नल को ठीक कर दिया गया है. सड़कों पर रंग रोगन किया जा रहा है. चौराहे पर बने फव्वारों को गमले और लाइटों से सजाया जा रहा है, जिसमें 2000 से अधिक स्पाइनल लाइट, 200 से अधिक पेड़ों पर झालर की लाइटें लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखनऊ नगर निगम ने इकाना स्टेडियम के पूरे इलाके को 12 ब्लॉक में विभाजित कर चार अधिकारियों को तैनात किया है जो पूरे परिसर की सफाई व्यवस्था पानी की व्यवस्था देखेंगे.

लखनऊ जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की है. तीन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इकाना स्टेडियम के ठीक सामने पलासियो मॉल के मैदान पर लगभग 5000 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है. मेदांता अस्पताल के पास 1000 बसों के खड़े करने की व्यवस्था की गई है.

वहीं चक गंजरिया के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री और तमाम अन्य वीवीआईपी के हेलीकॉप्टर से आने के लिए 3 हेलीपैड बनाए गए हैं. पीएम मोदी का विशेष विमान इकाना स्टेडियम के ठीक पीछे बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर उतरेगा. दो हेलीपैड पुलिस कंट्रोल रूम के पास बनाया गया है जिसको जरूरत के अनुसार उपयोग में लाया जाएगा.

ADVERTISEMENT

बात अगर आने वाले मेहमानों के ठहरने की करें तो राज्य संपत्ति विभाग ने सरकार के सभी 5 वीआईपी और वीवीआईपी गेस्ट हाउस, साकेत, यमुना, गोमती, सरयू, और नैमिषारण्य गेस्ट हाउस बुक कर दिए हैं. इन सभी सरकारी गेस्ट हाउस में लगभग 1500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के भी गेस्ट हाउस बुक कराए गए हैं.

सरकारी गेस्ट हाउस के साथ-साथ लखनऊ शहर के होटलों को भी बुक कराया गया है. गैर जनपद से आने वाले पुलिस अफसरों के लिए हजरतगंज, गोमती नगर, विभूति खंड, सरोजिनी नगर, हुसैनगंज, नाका इलाके में 200 से अधिक कमरे बुक कराए गए हैं.

ADVERTISEMENT

शपथ ग्रहण समारोह पूरी व्यवस्था के साथ हो इसके लिए हर विभाग ने नोडल अधिकारी बनाए हैं. लखनऊ पुलिस की तरफ से जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोरडिया को नोडल अफसर बनाया गया है. नगर निगम की तरफ से दो जोनल अधिकारी अभय पांडे और पंकज सिंह को नोडल अफसर बनाया गया है. एलडीए की तरफ से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अवनींद्र सिंह को प्रभारी बनाया गया है. वहीं जिला प्रशासन लखनऊ ने आने वाले मेहमानों के ठहरने और आने-जाने को लेकर एडीएम प्रशासन को नोडल अफसर बनाया है.

UP: शपथ ग्रहण समारोह के लिए इन नामचीन लोगों को भेजा गया निमंत्रण, देखें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT