लखनऊ: मंदिर में मूर्ति खंडित होने के बाद मचा बवाल, पुलिस हिरासत में आरोपी, जानें घटना

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के पास स्थित लेटे हुए हनुमान जी मंदिर की दो मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है. जिसमें हनुमान जी की मूर्ति और शनि देव की मूर्ति को एक आरोपी ने खंडित कर दिया. पंडित और मंदिर के ट्रस्टी डॉक्टर विवेक तांगड़ी के मुताबिक आरोपी देर रात आया और अपना नाम शिवा बताया.

उसके बाद जय श्री राम कहकर मंदिर परिसर में घुस गया. वो बातचीत में घुलमिल गया और अंदर घुसकर सामने लगी हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया. इसके बाद शनिदेव की मूर्ति को खंडित किया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि ये किसी साजिश के तहत किया गया है.

इस पूरे मामले पर मंदिर के ट्रस्टी ने काफी रोष जताया है. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है और इलाके में तनाव का माहौल है. मंदिर परिसर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाए. हिंदू संगठन इस कदर नाराज थे कि हनुमान चालीसा का पाठ भी मंदिर परिसर में शुरू किया और साजिश का आरोप लगाया. हिंदू संगठनों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी वह ऐसे ही मंदिर में डटे रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लोगों ने गुस्से में हनुमान मंदिर के धर्म ध्वजा को नीचे कर दिया है. उनका कहना है कि तब तक धर्म ध्वजा को ऊपर नहीं करेंगे जब तक इस पूरे मामले का खुलासा नहीं हो जाता है.

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अगर साजिश का खुलासा नहीं हुआ तो इसके लिए बड़ा आंदोलन होगा. इससे पहले भी कमलेश तिवारी की हत्या नाम बदलकर की गई थी. अब इस मंदिर में भी आरोपी नाम बदलकर आया है तो ऐसे में साफ हो गया है कि इसके पीछे बड़ी साजिश है.

डीसीपी पश्चिमी जोन एस चिनप्पा के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. FIR की गई है. जिसका नाम तो ठीक है. मुकदमा लिख लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है. वो नशे की हालत में था. आगे की जानकारी की जा रही है कि आखिर कौन साजिशकर्ता है.

ADVERTISEMENT

शर्मनाक! इटावा में सरदार पटेल की मूर्ति पर सिगरेट लगा रहा था युवक, पुलिस ने धर दबोचालखनऊ: हिंदू महासभा ने थाने का किया घेराव, टीले वाली मस्जिद पर निकालना चाहते थे शोभायात्रा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT