प्रॉस्टिट्यूट को लेकर आए थे घर… जिस इंस्पेक्टर को मारी गई गोली उनकी पत्नी ने ये सब बताया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात PAC के इंस्पेक्टर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात PAC के इंस्पेक्टर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. रविवार रात जब PAC के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाश ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि इंस्पेक्टर प्रयागराज में तैनात थे.
वहीं, पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की मौत से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जिस बदमाश ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है, वह पैदल आया था और वह अंधेरे का फायदा उठाकर गोली मारकर मौके से फरार हो गया.
इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह का दावा है कि उन्होंने एक ही गोली चलने की आवाज सुनी थी, जबकि पुलिस का कहना है कि सतीश सिंह पर चार गोलियां चलाई गई थीं, जिसमें तीन गोली उनको लगी है.
घटना को लेकर पत्नी ने क्या बताया?
इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह ने बताया कि जब राजाजीपुरम से निकले तो बहुत रात हो गई थी, तो बेटी मेरी गोदी में सो गई थी. मुझे फीवर था, तो मैं गाड़ी के पीछे सीट पर सो गई थी. उन्होंने (पति) रास्ते में एक-दो जगह पान मसाला लेने के लिए गाड़ी रोकी थी. शायद आधा घंटा लगा होगा. शायद वह गाड़ी से उतर कर ताला खोल रहे होंगे तभी गोली चलने की आवाज आई. मेरी नींद खुली तो सामने वह (पति) कराह रहे थे. मैंने गाड़ी में ही शोर मचाना शुरू कर दिया तो एक आदमी की परछाई भागते हुए दिखाई दी, पीछे देखा तो कोई नहीं था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पत्नी भावना सिंह ने इंस्पेक्टर पति सतीश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा,
“बीते जनवरी में वह (पति) किसी लड़की को एक बार घर लेकर आए थे, जो कि वेश्यावृत्ति करती थी. उसको मेरी बच्ची ने लाते हुए देखा और उसने मुझे बताया, तो मैंने उसको पकड़ा तो घर वालों ने मेरा मुंह बंद कर दिया कि किसी को बताना नहीं. इस तरह की कई सारी घटनाएं हुई थीं.”
सतीश सिंह ने आगे कहा, “मुझे यह अनुमान था कि यह कुछ ना कुछ गलत कर रहे हैं. मैंने उस लड़की को पकड़ा था, लेकिन उन्होंने (पति) ने उसको भगा दिया और खुद भी दीवार फांदकर उस लड़की के पीछे भागे भी थे. यह हमारे ससुर का मकान है, जिस पर वह लड़कियां रेंट पर रहती हैं. मुझे उस इस मकान में इन लोगों ने कभी जाने नहीं दिया.”
ADVERTISEMENT
दिवाली की छुट्टी लेकर पहुंचे थे लखनऊ
इंस्पेक्टर सतीश कुमार जून 2023 से ही प्रयागराज की चौथी बटालियन में शिविरपाल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. मूल रूप से वह रायबरेली जिले के रहने वाले थे. इंस्पेक्टर सतीश कुमार प्रयागराज से 11 नवंबर को ही दिवाली की छुट्टी लेकर लखनऊ आए थे.
पुलिस खड़े कर रही सवाल
इस पूरे मामले पर कई सवाल पुलिस ने भी खड़े किए हैं. पुलिस का कहना है कि दिवाली वाली रात में करीब 2 बजे जब एसके सिंह की क्रेटा कार गली में घुसी तो गाड़ी की हेडलाइट में हत्यारा दिखाई क्यों नही दिया? अगर कोई पीछा या पहले से इंतजार कर रहा था, तो इतनी रात में एसके सिंह के घर पहुंचने की जानकारी और उनकी लोकेशन हत्यारे को किसने दी?
बता दें कि हत्या में 4 गोली चली है. 2 गोली मृतक के गर्दन और कान के पास से सटाकर मारी गई है. वही एक गोली मृतक के हाथ में लगी. चौथी गोली मिस फायर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक की जांच में ये भी सामने आया है कि मृतक एसके सिंह के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. इसी बात को लेकर उनका अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा होता था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT