लखनऊ में सपा के पूर्व विधायक सहित 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, लगा ये गंभीर आरोप

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : लखनऊ में सपा के पूर्व विधायक सहित 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों पर फर्जी दस्तावेज लगाकर जमीन कब्जाने का आरोप है. मामले में कांग्रेस के एक पूर्व नेता ने भी सपा नेताओं का साथ दिया. उसके ऊपर भी केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने बताया कि ये सभी लोगों पर अवैध कब्जा करने के मामले पर FIR हुई है.

सपा के पूर्व विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

गौरतलब है कि लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र कुमार बजराय (70) की पुश्तैनी जमीन अयोध्या मार्ग पर है. आरोप है कि बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से से पूर्व विधायक रहे राजेंद्र यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस जमीन पर कब्जा कर लिया और उसपर अपना ऑफिस भी बना लिया. जब पीड़ित सुरेंद्र ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप कर दिया. इस दौरान पूर्व कांग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव ने भी समाजवादी पार्टी विधायक राजेंद्र यादव का साथ दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दी ये जानकारी

बता दें कि रमेश श्रीवास्तव हाल ही में सपा में शामिल हुए हैं. परेशान होकर पीड़ित ने अब चिनहट थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी अली अब्बास ने बताया कि, ‘पूर्व विधायक सहित अन्य 22 लोगो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है. इन लोगों ने बुजुर्ग किसान की जमीन हथिया ली है और उसपर निर्माण भी कर लिया है. फिलहाल, जांच-पड़ताल के बाद विधिक कार्यवाही की जा रही है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT