गर्लफ्रेंड के साथ लखनऊ आया था बिजनेसमैन, होटल के कमरे में मिली न्यूड बॉडी, लड़की ने क्या बताया?

आशीष श्रीवास्तव

UP News: राजस्थान का रहने वाला निलेश भंडारी बेंगलुरु में बिजनेस करता था. वह अपनी महिला मित्र के साथ लखनऊ आया और यहां एक होटल में रूम लिया. मगर अब निलेश भंडारी का होटल रूम में शव मिला है.

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow  News, Lucknow Crime, Lucknow Police, Lucknow Viral News, UP Viral News, UP News
Lucknow, Lucknow News, Lucknow Crime, Lucknow Police, Lucknow Viral News, UP Viral News, UP News
social share
google news

UP News: राजस्थान का रहने वाला निलेश भंडारी बेंगलुरु में बिजनेस करता था. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लखनऊ आया और यहां एक होटल में रूम लिया. मगर अब निलेश भंडारी का होटल रूम में शव मिला है. निलेश की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. बताया जा रहा है कि होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ निलेश पिछले 2 दिनों से ठहरा हुआ था. मगर अब उसका शव उसी कमरे में मिला है. 

आखिर क्या हुआ निलेश भंडारी के साथ?

मिली जानकारी के मुताबिक, 20 जनवरी यानी कल होटल कर्मियों ने ही पुलिस को सूचना दी कि रूम में शव पड़ा है. पुलिस फौरन होटल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को फौरन पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई.

चौंकाने वाली बात ये भी थी कि निलेश भंडारी का शव होटल रूम में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने रूम की जांच की है. जांच में ये भी सामने आया है कि शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर निलेश भंडारी के साथ हुआ क्या उसकी मौत कैसे हुई और उसका शव नग्न अवस्था में क्यों मिला? 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि जिस समय निलेश का शव मिला, उस समय उसकी गर्लफ्रेंड भी रूम में मौजूद थी. मौत कैसे हुई? इसकी वजह अभी तक साफ नहीं है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी है. पुलिस होटल स्टाफ और मृतक की महिला मित्र से पूछताछ कर रही है. सामने आया है कि निलेश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बिजनेस के सिलसिले में लखनऊ आया था.

    follow whatsapp