लखनऊ में 23 साल की छात्रा निष्ठा की गोली लगने से मौत, सामने आया इंस्टाग्राम वाला ये नया एंगल

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें बी.कॉम की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली उस दौरान मारी गई, जब वह अपने अन्य दोस्तों के साथ एक घर में पार्टी के लिए मौजूद थी. हत्या के बाद छात्रा का लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोप में आदित्य पाठक नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को इंस्टाग्राम के जरिए परेशान किया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट में स्थित BBD यूनिवर्सिटी की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी बीकॉम ऑनर्स की छात्रा थी. वह मूल रूप से हरदोई की रहने वाली थी और लखनऊ में हॉस्टल में रहती थी. आरोप है कि देर रात पहले मृतका गणेश उत्सव में जाने की बात कहकर हॉस्टल से निकली, जिसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ दयाल रेजीडेंसी गई.

यहां देर रात तक निष्ठा ने दोस्तों के साथ पार्टी की और इस दौरान वहां मौजूद आदित्य पाठक की अवैध पिस्टल से गोली चली, जिससे छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी, छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गए. डॉक्टरों  द्वारा परिजनों को फोन किया गया. तब जाके पुलिस मौक़े पर पहुंची और इस पूरे मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर मुख्य आरोपी आदित्य पाठक को गिरफ्तार किया गया.

मृतक छात्रा के पिता के मुताबिक, बेटी को इंस्टाग्राम पर परेशान किया जाता था और वह घटनास्थल पर कैसे आई इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है. पिता ने कहा, “हमारी बेटी के साथ ऐसा हाल जिसने भी किया है, उसके साथ भी ऐसा ही होना चाहिए और योगी सरकार उसके घर पर बुल्डोजर चलाए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मृतक की मां के मुताबिक,” बेटी ने कभी भी इससे पहले कुछ नहीं बताया और अचानक ऐसा हो गया. उसकी किसी से कोई बातचीत नहीं थी ना ही कोई फ्रेंड था, अचानक से फ्लैट में कैसे पहुंची इसकी जांच हो.”

DCP (ईस्ट जोन) हरदेश कुमार के मुताबिक, “छात्रा पहले गणेश उत्सव में गई थी. उसके बाद दयाल रेजिडेंसी एक मकान में गई. वहां आदित्य पाठक और उसका एक अन्य साथी मौजूद था. हालंकि देर रात पार्टी हुई, जिसमें अन्य लोग मौजूद थे. वो चले गए थे. सिर्फ, आदित्य पाठक और अन्य साथी मकान में बचे हुए थे. तभी अवैध असलहे से सीने पर गोली लगाने से छात्र की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. आरोपी आदित्य पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथी को भी हिरासत में लिया गया है. हत्या के कारण जानने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, शुरुआती जांच में पता चला है कि पिस्टल कैसे चलती है, इस छीनाझपटी को देखने की वजह से गोली चल गई.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT