लखनऊ में राम मंदिर के जश्न पर मर्यादा हुई तार-तार, DJ पर बजा अश्लील गाना, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां बीच सड़क  DJ पर कुछ लोग अश्लील गाना बजा रहे हैं. 22 जानवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापित कर जीवन की मर्यादा का पाठ दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश गई तो दूसरी तरफ लखनऊ में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के जोश में बज रहे गाने मर्यादा को तार-तार कर दिया.

DJ पर बजा अश्लील गाना

बता दें कि घटना राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही तिराहे पर हुई. सोमवार शाम राम भक्ति के नाम पर एक ऐसा अश्लील गीत बज रहा था कि जिसे सुनकर सारी मर्यादा तार-तार हो गई. जिसने भी इस गाने को सुना वो शर्मसार हो गया. इस दौरान हुडदंगियों से कोई भी बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. बताया जा रहा है कि लाल बत्ती होने की वजह से कई महिलाओं को उस अपमानजनक गीत को सुनने के लिए मजबूर होना पड़ा.

पुलिस ने लिया ये एक्शन

वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि थाना हजरतगंज क्षेत्रान्तर्गत सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गाने के वायरल वीडियो के प्रकरण में उस कार्यक्रम के आयोजक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT