CM योगी-उनके गुरु पर की थी टिप्पणी, अनुराग भदौरिया की सास बोलीं- हमारे दामाद को माफ कर दो

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ऊपर विवादित टिप्पणी करके अनुराग भदौरिया काफी परेशानियों में फंस गए हैं. सपा नेता फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. लखनऊ पुलिस ने पूर्व सांसद सुशीला सरोज और अनुराग भदौरिया की ससुराल वाले घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. सीजेएम लखनऊ ने संपत्ति कुर्क करने का नोटिस जारी किया है. इसी बीच अनुराग भदौरिया की सास और पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने मुख्यमंत्री योगी से अपील की है.

दामाद को माफ कर दीजिए

अनुराग भदौरिया की सास ने सीएम योगी से अपील करते हुए कहा है कि, “मैं भी गोरखपुर की बेटी हूं. वहां पर लोगों की जुबान चलती रहती है. आपकी बहन होने के नाते हमारे दामाद को माफ कर दीजिए” उन्होंने आगे कहा कि, “मैं आपके मठ से 14 किलोमीटर की दूरी पर रहती हूं. वहां पर लोगों की जुबान ऐसी ही फिसलती रहती है. सीएम योगी जानते हैं कि गोरखपुर के लोग किस तरह से नाम लेते हैं. आपकी एक बहन होने के नाते आप हमारे दामाद को माफ कर दीजिए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूर्व सांसद और अनुराग भदौरिया की सास ने सीएम योगी से अपील करते हुए आगे कहा कि, “मैं आपके साथ दो-दो बार लोकसभा की सदस्य भी रही हूं.आप हमारे दामाद को माफ कर सकते हैं तो कर दीजिए. समाजवादी पार्टी में होने के नाते अगर आप हमारे दामाद को माफ नहीं कर सकते हैं तो कोर्ट हमारा पक्ष रखेगी.”

एफआईआर के फौरन बाद पुलिस घर आ गई

ADVERTISEMENT

इस दौरान पूर्व सांसद ने पुलिस और सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, “13 तारीख को एफआईआर लिखी गई थी और 14 तारीख को पुलिस हमारे हमारे घर पर आ गई. किसी भी तरह का मौका ही नहीं दिया. हमारे घर पर 10-12 लोग आ गए. 2 लोग घर के ऊपर चले गए. इस दौरान पुलिस वाले हमारे दामाद को खोजने लगे और पूछने लगे कि अनुराग भदौरिया कहां हैं?

पूर्व सांसद ने पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा कि, पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. मैं दो बार की लोकसभा सदस्य हूं, लेकिन उन्होंने किसी भी बात का लिहाज नहीं रखा. उन्होंने हमारे समाज और हमारा अपमान किया. उन्होंने आगे कहा कि अनुराग और हम डरने वाले नहीं हैं. जेल भेजना हैं तो भेज दीजिए, लेकिन हमारे सामाजिक सम्मान को खराब मत करिए.

ADVERTISEMENT

टीवी डिबेट के दौरान की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

दरअसल आरोप है कि टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी के साथ उन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ भी अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज कराया था.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, जानिए क्या है मामला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT