ACP श्वेता के बेटे के बाद लखनऊ में अब नगर निमग के वाहन ने महिला को रौंदा, बेटी के साथ…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के सामने एक वाहन ने राहिला खान नामक 60 वर्षीय महिला को रौंद दिया.
ADVERTISEMENT

lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के सामने एक वाहन ने राहिला खान नामक 60 वर्षीय महिला को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम के वाहन ने बेटी के साथ स्कूटी से जा रही महिला को रौंदा है. इस हादसे के चलते 60 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए नगर निगम के वाहन की तलाश में लग गई है. मालूम हो कि इससे पहले मंगलवार सुबह कार सवार 2 युवकों ने ACP श्वेता श्रीवास्तव के लड़के नमिश को रौंद दिया था जब वह स्केटिंग की प्रैक्टिस कर रहा था.
क्या हुआ था ACP के बेटे के साथ?
नैमिश दुर्घटना पर मामले पर डीसीपी ईस्ट आशीष श्रीवास्तव ने यूपी Tak से बातचीत में कहा कि ‘दोनों आरोपियों का प्लान था कि गाड़ी 150 किमी/घंटे की रफ्तार से चलाई जाए. पहले देवश्री ने गाड़ी चलाई और उसके बाद में सार्थक सिंह स्टेरिंग पर आ गया जो गाड़ी को 120 की रफ्तार के ऊपर ले जाने की कोशिश कर रहा था. नैमिष सड़क के किनारे स्केटिंग कर रहा था. तभी तेज रफ्तार में कार ने की चपेट में आने से दुर्घटना हुई मौके पर उसे समय उसके कोच और उनकी मां श्वेता श्रीवास्तव भी मौजूद थीं. दोनों आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार को ट्रेस करते हुए उनके घर से पकड़ा गया है.’
जिला छोड़ भागने की फिराक में थे आरोपी
डीसीपी ईस्ट आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपी लड़के जिला छोड़कर भागने की फिराक में थे. एक के पिता रवींद्र सिंह ने साक्ष्य छुपाने के लिए गाड़ी को भी छुपाया था ताकि उसमें डेटिंग का काम कर कर बचा सके, इसलिए पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया जा रहा है और उनसे गहन पूछताछ की जाएगी. आरोपियों ने खुद के पास लर्निंग लाइसेंस होने की बात कही है, लेकिन अभी फिलहाल उनसे कोई लाइसेंस बरामद नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें...