अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल की अस्पताल में इलाज के दौरान 3 सितंबर को मौत हो गई.
बता दें कि 30 अगस्त को छुट्टी (जन्माष्टमी) के दिन लखनऊ में बापू भवन के 8 वें फ्लोर पर स्थित ऑफिस में विशम्भर दयाल पहुंचे थे. दोपहर अचानक कमरे से गोली चलने की आवाज आई थी. मौके पर सचिवालय सुरक्षा के कर्मचारी पहुंचे तो विशम्भर दयाल कमरे में खून से लथपथ मिले थे. आनन-फानन में विशम्भर दयाल को लोहिया अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी हालत को देखते हुए केजीएमयू रेफर किया गया था. वहां उनकी हालत गंभीर बताई गई थी.
घटना वाले दिन घटनास्थल से पुलिस को तलाशी के दौरान हाथ से लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ था. सुसाइड नोट में उन्नाव के औरास थाने में विशम्भर दयाल की बहन का ससुराल वालों से चल रहे विवाद और दर्ज केस के कारण तनाव का जिक्र था. सुसाइड नोट में बहन के ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का भी जिक्र किया गया था. सुसाइड नोट मिलने के बाद आईजी रेंज लखनऊ को पूरे मामले की जांच सौंप दी थी.
यूपी: अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली