शाइस्ता तो वॉन्टेड है ही, उधर मुख्तार अंसारी की बेगम अफशां के लिए पुलिस ने उठा लिया ये कदम

दुर्गाकिंकर सिंह

Uttar Pradesh News: माफिया अतीक अहमद के खात्मे के बाद अब मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: माफिया अतीक अहमद के खात्मे के बाद अब मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. बता दें कि अफशां अंसारी फिलहाल फरार है. मऊ के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने इस बारे में जानकारी दी. वहीं पुलिस की ओर से अफशां अंसारी पर 50 हजार इनाम की घोषणा की गई है. पहले पुलिस ने अफशां अंसारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था.

मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ जारी हुआ नोटिस

बता दें कि मुख्तार अंसारी के जेल में जाने के बाद उसके काले साम्राज्य को उसकी पत्नी अफशां अंसारी ही चलाती है. अफशां अंसारी ने मऊ में विकास कंस्ट्रक्शन के माध्यम से संचालित फर्म बनाकर फर्जीवाड़ा किया था. इसी मामले में मुख्तार की पत्नी और दोनों सालों सहित 5 लोगों के खिलाफ मकदमा दर्ज हुआ था. बाद में इसी मुकदमे को आधार बनाकर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.

अफसा अंसारी पर कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है. अफसां पर गजल होटल लैंड डील के अलावा नंदगंज में सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढें –  अतीक-मुख्तार को भूल जाइए, UP पुलिस को खूब नचा रही हैं ये तीन ‘लेडी डॉन’, देखिए इनकी कहानी
गिरफ्तारी बनी बड़ी चुनौती

गौरतलब है कि मऊ पुलिस के लिए मुख्तार की पत्नी की गिरफ्तारी एक चुनौती बनी हुई है. वहीं गाजीपुर पुलिस की तरफ से इनामी बदमाशों और अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में उन अपराधियों का नाम शामिल है जो पुलिस की पकड़ से फरार है और जिनपर इनाम बढ़ाया गया है. इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का भी नाम है. गाजीपुर पुलिस द्वारा जारी इस लिस्ट में मुख्तार की पत्नी को 9वें नंबर पर रखा गया है.फिलहाल मुख्तार अंसारी के साथ उसका बेटा अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत अंसारी भी जेल में बंद है.

    follow whatsapp