जर्मनी में था दूल्हा-कानपुर में थी दुल्हन, ऑनलाइन बोले- कबूल है…,काजी ने करवाया अनोखा निकाह

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कभी मुस्लिम मौलाना-काजी इंटरनेट और मोबाइल को लेकर फतवे दिया करते थे. मगर आज इंटरनेट और मोबाइल का प्रभाव ऐसा हुआ है कि मौलाना-काजी खुद इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. दरअसल कानपुर में काजी ने एक ऐसा निकाह पढ़वाया है, जो चर्चा में आ गया है. यहां युवती कानपुर में अपने माता-पिता के घर पर थी तो वहीं उसका शौहर जर्मनी में था. ऐसे में काजी ने इंटरनेट के माध्यम से ही दोनों का निकाह पढ़वा दिया.

दोनों दूल्हा-दुल्हन ने इंटरनेट पर ही कबूल-कबूल-कबूल बोल निकाह पढ़ लिया और इस तरह से निकाह संपन्न हो गया. लैपटॉप पर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही लड़की-लड़के ने निकाह पढ़ लिया और काजी ने निकाह पढ़वा लिया. फिलहाल ये निकाह चर्चा का विषय बना हुआ है.

लैपटॉप से पढ़वा लिया निकाह

मिली जानकारी के मुताबिक,  कानपुर के एंपायर स्टेट बिल्डिंग में रहने वाले हाजी फरहान की बेटी मजिहा हुसैन का ये निकाह हुआ है. मजिहा पेशे से  इंजीनियर हैं. मजिहा का निकाह जर्मनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद हसन से हो गया. मगर इस दौरान हसन भारत नहीं आए. मजिहा और हसन ने इंटरनेट के माध्यम से ही निकाह पढ़ लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

निकाह के दौरान दोनों के परिजन मजिहा के घर पर थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जर्मनी से हसन भी ऑनलाइन जुड़ गए. इस दौरान काजी ने निकाह की रस्में पूरी की. इसके बाद हसन और मजिहा ने एक दूसरे को देखकर कबूल है-कबूल है-कबूल है कह दिया. इस तरह से ये अनोखा निकाह काजी ने पढ़वाया.

दोनों नजदीकी रिश्तेदार

मजिहा के पिता का कहना है कि बेटी और दामाद नजदीकी रिश्तेदार भी हैं और बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं. हमें जर्मनी जाने का वीजा समय पर नहीं मिला. दामाद को ऑफिस से छुट्टी भी नहीं मिल रही थी. इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना दोनों का निकाह ऑनलाइन ही पढ़वा लिया जाए.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT