कानपुर: फ्री की सब्जी के लिए टीचर ने खतरे में डाल दी छात्र की जान, स्टूडेंट का टूटा हाथ

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. यहां सरकारी स्कूल की एक टीचर की लालच के चलते छात्र की जिंदगी मुसीबत में पड़ गई है. कानपुर के भीतरगांव में एक स्कूल की टीचर शांति यादव ने फ्री की सब्जी के चक्कर में छात्र स्कूल के छत पर चढ़ा दी, जिससे छात्र का हाथ टूट गया. अब इस घटना पर कानपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह ने मंडली शिक्षा अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है.

घटना जिले के भीतरगांव के उदयपुर की है. यहां के प्राथमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र सत्यम को स्कूल की ही एक टीचर ने शांति यादव ने फ्री की सब्जी के चक्कर में उसकी जिंदगी खतरे में डाल दी.

बता दें कि मंगलवार को टीचर शांति यादव ने सत्यम से स्कूल की छत पर चढ़कर तोरई तोड़ने के लिए कहा. इस पर सत्यम ने कहा कि वो ऊपर चढ़ नहीं पाएगा. आरोप है कि टीचर शांति ने उसे पीटने की धमकी देकर जबरदस्ती चढ़ा दिया.  छत पर चढ़कर सत्यम ने कुछ तोरइयां तोड़कर टीचर को दे दीं. वहीं टीचर के एक तरोई और तोड़ने की जिद्द में छात्र हादसे का शिकार हो गया. सब्जी तोड़ने के चक्कर में सत्यम का पैर फिसलने से वो छत से नीचे गिर गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सूचना मिलते ही घरवाले उसको लेकर भीतरगांव हॉस्पिटल पहुंचे. यहां एक्स-रे में दाएं हाथ की हड्डी टूटी पाई गई. कच्चा प्लास्टर करने के बाद छात्र को कानपुर के जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.

वहीं स्कूल में घटी इस घटना पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह ने मंडली शिक्षा अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट 24 घंटे में को देनी है. वहीं छात्र ने बताया कि जब वह छत से गिरा तो उसके हाथ में बहुत दर्द कर रहा था. छात्र ने बताया कि उसके मैंने टीचर से कहा चोट लगी है तो उन्होंने 50 रूपए देकर घर भेज दिया.बच्चे के पिता बहादुर का आरोप है कि टीचर ने जरा भी मानवता नहीं दिखाई और उनके बेटे को ऐसे ही घर भेज दिया. उधर इस मामले में बीएसए कानपुर सुरजीत सिंह ने फोन पर जानकारी दी कि मैंने भीतर गांव के मंडल शिक्षा अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी है. 24 घंटे में इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

कुशीनगर: दिल को दहलाने वाला वाकया, घायल अस्पताल में जमीन पर पड़ा दिखा, खून चाट रहा कुत्ता

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT