कानपुर देहात में दो बच्चियां जिंदा जली, गांव के प्रधान पति पर आग लगाने का आरोप
कानपुर देहात में रविवार को एक घर में आग लगने से दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं इस हादसे में मां और बेटा भी गम्भीर रूप से झुलस गए.
ADVERTISEMENT

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद ही दर्दनाक करने वाली खबर सामने आई है. कानपुर देहात में रविवार को एक घर में आग लगने से दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं इस हादसे में मां और बेटा भी गम्भीर रूप से झुलस गए. इनका इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में परिवार वालों ने घर में आग लगाने का आरोप प्रधान पति और उनके लोगों पर लगाया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर महिला प्रधान, उसके पति और चार अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.









