IND vs BAN Test : कानपुर में दिखा विराट और गंभीर का गजब का याराना, एक ही गाड़ी में पहुंचे होटल और फिर
IND vs BAN Test : कानपुर एक बार फिर खेल प्रेमियों के दिलों की धड़कन बढ़ाने वाला है.
ADVERTISEMENT
IND vs BAN Test : कानपुर एक बार फिर खेल प्रेमियों के दिलों की धड़कन बढ़ाने वाला है. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितम्बर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, और इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. वहीं कानपुर में आज का दिन क्रिकेट के दीवानों के लिए खास रहा जब उन्होंने तीन इंडिया के स्टार बल्लेबाजों को शहर में देखा.
कानपुर में आई टीम इंडिया
विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर ने अपने याराना का संकेत देते हुए एक ही कार से होटल लैंडमार्क पहुंचे. फैंस के लिए यह दृश्य अद्भुत था जब वे दोनों एक साथ नजर आए. उनके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, के एल राहुल और अभिषेक नायर भी होटल लैंडमार्क पहुंचे. इसकी वजह से होटल के बाहर एकत्रित फैंस की भीड़ ने जोरदार स्वागत किया.
सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
कानपुर में भारतीय टीम के आने से पूर्व प्रशासन और आयोजकों ने तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है. दूसरी ओर, बांग्लादेश की पूरी टीम देर शाम कानपुर पहुंचे चुकी है और वे भी लैंडमार्क होटल में ठहरेंगे. कानपुर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सिंतबर को होने वाला टेस्ट मैच भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. यहां दर्शकों को भी एक शानदार क्रिकेट मैच की उम्मीद है. सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं और तैयारियों से यह सुनिश्चित हो चुका है कि कानपुर में कोई कमी नहीं रहेगी.
ADVERTISEMENT