कानपुर: पुलिस चौकी के सामने से चोरी हुई थी बाइक, अब CCTV से फंस गए सिपाही, जानें

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. माफियाओं-अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. मगर यूपी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों की हरकतों से यूपी पुलिस पर सवाल उठ ही जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है. यहां पुलिस के सिपाही पर ही बाइक चोर गैंग के सरगना होने का आरोप लगा है. आरोप है कि सिपाही ने पुलिस चौकी के पास से ही बाइक उठवा दी थी. 

दरअसल बीते दिनों कानपुर की पुलिस व्यवस्था पर उस समय सवाल खड़े हुए जब कानपुर में पुलिस चौकी के पास से ही बाइक चोरी हो गई. बाइक पुलिस चौकी के सामने से चोरी हुई थी. ऐसे में सवाल उठाए जा रहे थे कि आखिर चोरों की हिम्मत इतनी कैसे बढ़ गई कि वह पुलिस चौकी के सामने से ही बाइक चोरी कर सकें. अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले की जांच की गई और जांच में जो सामने निकलकर आया, उससे हड़कंप मच गया.

जांच में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

दरअसल कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड पुलिस चौकी के पास से बीते 24 तारीख को एक बाइक चोरी हुई थी. बाइक मालिक शिवम कुशवाहा का कहना था कि उन्होंने बाइक पुलिस चौकी के सामने खड़ी की थी. उन्हें लगा कि यहां बाइक खड़ी होने से बाइक ज्यादा सुरक्षित है. मगर उनकी बाइक चोरी हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोप है कि पहले तो पुलिस ने कहा कि यहां से कोई बाइक चोरी नहीं हुआ है. मगर जब अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए. जांच के दौरान जब सीसीटीवी देखा गए तो सभी हैरान रह गए.

सिपाही ने ही करवाई बाइक चोरी

सीसीटीवी में देखा गया कि जो चोर बाइक चोरी करके ले जा रहा था, वह सिपाही वीरेंद्र सिंह से मिल रहा था. जांच में पाया गया कि सिपाही ने खुद ही बाइक चोरी करवाई थी. ये सच सामने आने के बाद आरोपी सिपाही को फौरन सस्पेंड कर दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अब पुलिस जांच में जुटी है कि सिपाही कितनी बाइक चोरी के मामलों में शामिल है.

ADVERTISEMENT

आरोपी सिपाही

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एडीसीपी कानपुर वेस्ट लाखन सिंह ने बताया, “24 तारीख को शिवम कुशवाहा की बाइक चोरी हुई थी. इस मामले में जांच की गई तो पाया गया सिपाही वीरेंद्र सिंह इसमें शामिल है. उस को सस्पेंड कर दिया गया है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT