देवर ने भाभी से मजाक में कही ऐसी बात कि महिला के बेटे को नहीं हुई बर्दाश्त, फिर जो हुआ…
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जिसने भी सुना वह हैरत में रह गया. बता दें कि यहां पांचवी क्लास में पढ़ने वाला एक बच्चा अपनी मां के साथ हुए मजाक को बर्दाश्त नहीं कर पाया.
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जिसने भी सुना वह हैरत में रह गया. बता दें कि यहां पांचवी क्लास में पढ़ने वाला एक बच्चा अपनी मां के साथ हुए मजाक को बर्दाश्त नहीं कर पाया. 11 साल का मासूम इतना नाराज हो गया कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला?
अब जानिए पूरा मामला?
कानपुर के सचेंडी इलाके में भौती के पास प्रतापपुर नगर के रहने वाले राधेश्याम और उनकी पत्नी सुमन के तीन बेटे हैं. उनमें मंझला बेटा नितिन पांचवी में पड़ता था. लगभग 11 साल का नितिन अपनी मां से बहुत प्यार करता था. शुक्रवार को उसकी मां मोहल्ले की महिलाओं के साथ बैठी थीं. महिलाओं के साथ बैठी सुमन को उनके देवर लगने वाले एक युवक ने भाभी कहते हुए मजाक में कुछ कह दिया. यह मजाक सुमन के साथ बैठे उनके बेटे नितिन को इतना खल गया कि उसने अपनी मां से झगड़ा शुरू कर दिया.
सुमन ने नितिन से कहा, ‘बेटा वह भाभी कहता है. लोग ऐसी ही मजाक करते रहते हैं.’ मगर नितिन के मन को यह बात शांत नहीं कर पाई. वह रोने लगा. मां ने समझाया कि बेटा ऐसा नहीं है, यह रिश्ता ऐसा है जिसमें लोग मजाक करते हैं. इसके बाद वह घर में चला गया. वहां भी रोने लगा. मां ने जाकर वहां समझाया. और भी लोगों ने समझाया तो उस समय तो वह चुप हो गया. इसके बाद मां ने उसे बाजार चलने के लिए कहा. मगर वह अंदर से इतना व्यथित था कि वह बाजार नहीं गया, बोला- ‘मैं यही रहूंगा.’
आरोप है कि कुछ देर बाद उसने वहीं कमरे में कुंडे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. बुआ ने देखा कि नितिन फंदे पर लटका है. मां सुमन भी दौड़ कर आई, लेकिन तब तक बेटा दुनिया से चला गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
थाना इंचार्ज योगेश सिंह का कहना है कि परिजनों ने बच्चों के सुसाइड का कारण यही बताया है कि मां से एक युवक ने मजाक किया था. बच्चे को यह बुरा लग गया. बच्चे ने मां से कहा कि उन्होंने ऐसा मजाक क्यों किया. मां ने बच्चे को समझाया भी लेकिन मां जैसे ही बाजार गई बच्चे ने सुसाइड कर लिया. योगेश सिंह का कहना है बच्चे के बारे में पता चला कि वह इतना संवेदनशील था कि कोई भी उसकी मां से बात करता था तो भी वह नाराज हो जाता था. बच्चे का पोस्टमॉर्टम कर बॉडी परिजनों को दी गई है.
ADVERTISEMENT