मां के इलाज का उठाया खर्च और कराया ऑपरेशन...खुशी दुबे ने हाथ जोड़ अखिलेश यादव के लिए कह दी ये बातें
Who is Khushi Dubey: खुशी दुबे गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी सहयोगी अमर दुबे की पत्नी हैं. खुशी और अमर दुबे की शादी 29 जून 2020 को हुई थी. शादी के मात्र 2 दिन बाद बिकरू कांड हुआ था जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी.
ADVERTISEMENT

Khushi Dubey
Who is Khushi Dubey: बिकरू कांड के आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को शादी के महज दो दिन बाद ही जेल जाना पड़ा था. 2023 में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जब वह बाहर आईं तो परिवार आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था. इसी बीच उनकी मां गायत्री देवी की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई. इलाज की जरूरत होने के बावजूद कमजोर आर्थिक हालात के कारण ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था. मदद के लिए कई स्तरों पर प्रयास किए गए, लेकिन कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला. आखिरकार खुशी दुबे ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से संपर्क किया. इसके बाद पार्टी के निर्देश पर लखनऊ के एक अस्पताल में शनिवार को उनकी मां का ऑपरेशन कराया गया. इसके बाद खुशी दुबे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव का धन्यवाद किया है.









