कानपुर

कानपुर के मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत: DM और SSP ने FIR न करने का बनाया दबाव? वीडियो वायरल

कानपुर के कारोबारी युवक मनीष गुप्ता की संदिग्ध मौत मामले में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने वाले हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर गोरखपुर के डीएम और एसएसपी पीड़ित परिवार पर FIR न लिखवाने का दबाव बनाते देखे जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘ये आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी हैं. कह रहे हैं कि FIR न लिखवाओ वरना सालों साल केस चलेगा.’

उधर मृतक मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने गोरखपुर के अधिकारियों के कथित वायरल वीडियो के बारे में बताया कि उन दो अधिकारियों ने तीन नाम हटवाकर FIR लिखवाई. मीनाक्षी का आरोप है कि दोनों अधिकारी सिर्फ पुलिस को बचाने की कोशिश करते नजर आए और यह वीडियो तभी का है जब एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की जा रही थी.

बता दें कि कानपुर के मनीष गुप्ता की गोरखपुर में संदिग्ध मौत हो गई है. आरोप है कि होटल में जांच करने पहुंची पुलिस ने मनीष को इतना मारा कि उनकी मौत हो गई. मनीष की पत्नी मीनाक्षी की तरफ से इस मामले में 6 पुलिसवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इनमें से 3 नामजद हैं और 3 अज्ञात. FIR में आईपीसी की धारा 302 लगाई गई है.

क्या है वायरल वीडियो में?

AAP नेता संजय सिंह ने भी इस वायरल वीडियो को ट्वीट किया है. उन्होंने इसके साथ लिखा है, ‘ये आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी हैं. कह रहे हैं “FIR न लिखवाओ वरना सालों साल केस चलेगा”. SP महोदय खुद मान रहे हैं “पुलिसवालों का पहले से कोई झगड़ा तो था नही” मतलब साफ़ है कि एक निर्दोष व्यक्ति की बिना किसी जुर्म के हत्या कर दी गई. तो FIR क्यों नहीं? न्याय कैसे मिलेगा?’ इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो में कथित तौर पर गोरखपुर डीएम विजय किरण आनंद और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा पीड़ित परिजनों का मान-मनौव्वल करते नजर आ रहे हैं. हालांकि परिजन पुलिसकर्मियों को सजा देने की मांग पर अड़े दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में अधिकारी को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि मुकदमे तो लंबे समय तक चलते हैं.

क्या है मामला?

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को गोरखपुर के एक होटल में पुलिस की दबिश के बाद मनीष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मनीष के साथ होटल में रुके उनके दोस्त गुरुग्राम के रहने वाले अरविंद सिंह ने बताया कि वे होटल कृष्‍णा पैलेस के अपने रूम नंबर 512 में सो रहे थे.

अरविंद ने बताया कि देर रात पुलिसवालों ने दरवाजा खुलवाया और आईडी चेक करने लगे, मनीष ने देर रात की जांच पर सवाल उठाए, पुलिसवाले सामान तक चेक करने के बाद पीटने लगे. अरविंद का आरोप है कि पुलिसवाले शराब के नशे में भी थे, देर रात में की जा रही चेकिंग को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने पीटा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + ten =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई