लेटेस्ट न्यूज़

निषाद पार्टी के झांसी जिलाध्यक्ष एसके बाबा ने पत्नी नीलू को उकसाया फिर उन्होंने दी जान? कहानी में आया ट्विस्ट

अजय झा

Jhansi News: उत्तर प्रदेश झांसी जिले में नीलू रायकवार नामक महिला की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने नीलू के पति और निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष एसके बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ADVERTISEMENT

Jhansi News
तस्वीर में एसके बाबा और उनकी पत्नी नीलू.
social share
google news

Jhansi News: झांसी में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष एसके बाबा की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मामले में नया मोड़ सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने जिलाध्यक्ष समेत उनके परिवार के चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. 22 अक्टूबर को जिलाध्यक्ष की पत्नी नीलू रायकवार किराए के एक मकान में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थीं.  

2009 में हुई थी नीलू और एसके बाबा की शादी

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में रहने वालीं रेखा रायकवार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी बेटी नीलू रायकवार की शादी दिसंबर 2009 में सिमरधा बांध निवासी शिवकुमार रायकवार (एसके बाबा) से हुई थी, जो वर्तमान में झांसी से निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं. रेखा के अनुसार, शादी के शुरुआती कुछ सालों बाद से ही नीलू को पति और ससुराल पक्ष से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. दिसंबर 2024 में उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद वह मायके में रहने लगी थीं. 

21 अक्टूबर को मिठाई-कपड़े लेकर बच्चों के पास गई थीं नीलू

नीलू ने पति और ससुरालवालों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर किया था. अदालत ने जून 2025 में आदेश दिया था कि पति हर महिने दो हजार रुपये भरण-पोषण के रूप में दे. आरोप है कि इसी बात से नाराज शिवकुमार अक्सर नीलू पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते और धमकाते थे. जानकारी के मुताबिक, 21 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर नीलू मिठाई और कपड़े लेकर अपने बच्चों से मिलने ससुराल गई थीं. वहां पति शिवकुमार, जेठ कमल सिंह, मुकेश रायकवार और जेठानी पूजा रायकवार ने उनके साथ मारपीट की. 

यह भी पढ़ें...

22 अक्टूबर को मिला था नीलू का शव

आरोप है कि ससुरालवालों ने उन्हें फांसी लगाकर जान देने के लिए उकसाया. बेइज्जती और प्रताड़ना से आहत नीलू उसी रात कोतवाली क्षेत्र स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में अपने किराए के घर लौटीं और वहां कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी. 22 अक्टूबर की सुबह उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था. 

अब नीलू की मां रेखा रायकवार की तहरीर पर पुलिस ने पति शिवकुमार उर्फ एसके बाबा, जेठ कमल सिंह, मुकेश रायकवार और जेठानी पूजा रायकवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें: झांसी में जबरदस्ती संबंध बनाना चाहता था पति, पत्नी तीज़ा ने भरदम किया विरोध तो बदले में दिया ये दर्द

    follow whatsapp