ग्राहक दीपक कुमार की बड़ी जीत! इलेक्ट्रिक कार का एवरेज निकला आधा, कंपनी देगी पूरा पैसा वापस
Jhansi News: झांसी की उपभोक्ता कोर्ट ने टाटा मोटर्स को आदेश दिया है कि वह दीपक कुमार नामक एक खरीदार को टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स कार की पूरी कीमत ब्याज के साथ वापस करे. दरअसल, कार का असली एवरेज उसके विज्ञापन में बताए गए रेंज से एकदम आधा निकला. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

अपने वकील के साथ बैठे दीपक कुमार
Jhansi News: इलेक्ट्रिक वाहन के बढ़ते दौर में टाटा कंपनी के लिए झांसी से एक झटका देने वाली खबर सामने आई है. झांसी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (मुंबई) और स्थानीय डीलर जेएमके मोटर्स को आदेश दिया है कि वे उपभोक्ता को 17.49 लाख रुपये मय 7% वार्षिक ब्याज सहित वापस करें और 15 हजार रुपये हर्जाने के तौर पर अदा करें. यह आदेश उस उपभोक्ता की शिकायत के बाद दिया गया, जिसने कंपनी पर गलत एवरेज का दावा करने का आरोप लगाया था.









