लेटेस्ट न्यूज़

पहले बेटी से जबरदस्ती, फिर गंदे इशारे... झांसी में ताई के सब्र का बांध टूटा तो कर दी भतीजे साहिल की हत्या

अजय झा

झांसी में 12 साल के साहिल यादव की हत्या का सनसनीखेज खुलासा. पुलिस ने बताया कि बेटी पर गलत नजर रखने से नाराज ताई ने ही धारदार हथियार से भतीजे की हत्या कर दी थी. जानें रिश्तों को तार-तार करने वाली इस वारदात की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

Jhansi Crime News
Jhansi Crime News
social share
google news

Jhansi Crime News: झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय साहिल यादव नामक किशोर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि परिवारिक रिश्तों की आड़ में छिपे एक गहरे राज ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को जन्म दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक साहिल अपनी ताई की बेटी पर गलत नजर रखता था. आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर ताई मंजू देवी ने गुस्से में साहिल की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. यही नहीं, आक्रोश में उसने मृतक के प्राइवेट पार्ट पर भी वार किया. 

यह थी पूरी घटना 

बीते सोमवार को झांसी के बबीना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पुरा निवासी 12 बर्षीय साहिल यादव का शव खेत में बने कमरे में भूसे के ढेर से बरामद हुआ था. गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह जानकारी फैली कि साहिल का गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या की गई है और उसके गुप्तांग पर भी चोट के निशान पाए गए हैं. 

परिजनों के अनुसार, साहिल गांव के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था. सोमवार को वह स्कूल नहीं गया था. दोपहर में वह भैंसों को चराने खेत गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा. जब उसकी मां कांति देवी उसे खोजते हुए खेत पहुंचीं, तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला. परिवारवालों ने दूसरी चाबी से ताला खोला तो अंदर भूसे के ढेर पर साहिल का खून से लथपथ शव पड़ा था. कमरे से खून से सना चारा काटने वाला हसिया भी बरामद हुई थी. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस जांच में खुला चौंकाने वाला राज 

बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने बताया कि मृतक के पिता रंजीत यादव ने अपने ही भाई अवतार सिंह यादव और भाभी मंजू देवी पर हत्या का आरोप लगाया था. पूछताछ में आरोपी मंजू देवी ने स्वीकार किया कि साहिल की हरकतें काफी खराब थीं. वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा होने के कारण बिगड़ैल स्वभाव का था. कुछ माह पहले मंजू देवी ने साहिल को अपनी बेटी के साथ जबरदस्ती गलत हरकत करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद दोनों परिवारों में विवाद हुआ और साहिल का पिता अलग रहने लगा था. 

ताई और बहन को गंदे इशारे करता था साहिल?

आरोप है कि इसके बाद भी साहिल की हरकतें नहीं सुधरी और ताई व बेटी को आते जाते गंदे इशारे करना व छीटाकशी करना उसके लिए आम हो गया था. इसी आक्रोश में मंजू देवी ने सोमवार को हसिया से साहिल का गला रेत दिया और उसके प्राइवेट पार्ट पर भी वार किया. बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले दोनो भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल ताऊ अवतार यादव, ताई मंजू देवी और मृतक के चचेरे भाई सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में प्रयुक्त हसिया भी बरामद कर ली गई है. 

सीओ सदर झांसी अरीबा नोमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को बबीना थाना क्षेत्र में रंजीत यादव के बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमे आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: ग्राहक दीपक कुमार की बड़ी जीत! इलेक्ट्रिक कार का एवरेज निकला आधा, कंपनी देगी पूरा पैसा वापस

    follow whatsapp