पहले बेटी से जबरदस्ती, फिर गंदे इशारे... झांसी में ताई के सब्र का बांध टूटा तो कर दी भतीजे साहिल की हत्या
झांसी में 12 साल के साहिल यादव की हत्या का सनसनीखेज खुलासा. पुलिस ने बताया कि बेटी पर गलत नजर रखने से नाराज ताई ने ही धारदार हथियार से भतीजे की हत्या कर दी थी. जानें रिश्तों को तार-तार करने वाली इस वारदात की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

Jhansi Crime News
Jhansi Crime News: झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय साहिल यादव नामक किशोर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि परिवारिक रिश्तों की आड़ में छिपे एक गहरे राज ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को जन्म दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक साहिल अपनी ताई की बेटी पर गलत नजर रखता था. आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर ताई मंजू देवी ने गुस्से में साहिल की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. यही नहीं, आक्रोश में उसने मृतक के प्राइवेट पार्ट पर भी वार किया.









