ब्राह्मण था लड़का, पिछड़ी जाति की लड़की, प्रेम की दुश्वारियों में चुन लिया ‘आखिरी रास्ता’
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है. खबर है कि…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है. खबर है कि दोनों कई सालों से एक-दूसरे से बेहद मोहब्बत करते थे, लेकिन दोनों के परिवारों की जातियां उनके रिश्ते में आड़े आ गईं. लड़का ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखता था, तो लड़की पिछड़ी जाति से थी. इस कारण परिवार वाले दोनों के रिश्ते को लेकर राजी नहीं थे. इस बात पर आए दिन घर में झगड़ा होता था. ऐसा कहा जा रहा कि जब प्रेमी युगल को लगा कि उनके रिश्ते को उनका परिवार और समाज स्वीकार नहीं करेगा तो उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.









