गोरखपुर: अब अपनी निजी भूमि पर MSME के तहत लगाएं उद्योग, सरकार से मिलेंगे ये फायदे, जानिए
Gorakhpur News: गोरखपुर में यदि आपके पास अपनी निजी भूमि है और आप उसमें MSME के तहत कोई उद्योग लगाना चाहते हैं, तो सरकार आपकी मदद करेगी. दरअसल, प्रदेश सरकार ने बीती 1…
ADVERTISEMENT
Gorakhpur News: गोरखपुर में यदि आपके पास अपनी निजी भूमि है और आप उसमें MSME के तहत कोई उद्योग लगाना चाहते हैं, तो सरकार आपकी मदद करेगी. दरअसल, प्रदेश सरकार ने बीती 1 फरवरी को निजी औद्योगिक पार्क को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था. अब इसे लेकर ‘गीडा’, जिला उद्योग केंद्र के साथ ही उद्यमियों की सक्रियता बढ़ गई है. गोरखपुर के जिला उद्योग केंद्र में कई उद्यमियों ने संपर्क साधकर जानकारी लेना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही गोरखपुर में एक औद्योगिक पार्क का निर्माण हो जाएगा. प्रदेश सरकार ने प्रमोटिंग लीडरशिप एवं इंटरप्राइज फॉर डेवलपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजंस यानी कि प्लेज के तहत निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना विकसित की है. अब नई नीति को मंजूरी मिलने के साथ ही उद्यमी इसको लेकर उत्साह दिखा रहे है. गोरखपुर में बरगदवा स्थितजिला उद्योग केंद्र में कई उद्यमी पहुँचकर इस योजना की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
इस स्कीम को ऐसे समझिए-
जिला उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्रा ने बताया कि ‘अब कोई भी अपने निजी जमीन पर उद्योग स्थापित कर सकता है. यदि आपके पास गोरखपुर में कहीं भी 10 से 50 एकड़ के बीच की भूमि है, तो इसमें भू मालिक स्वयं से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के तहत एक उद्योग स्थापित कर सकते हैं. जिसमें सरकार की तरफ से हर स्तर पर सहायता की जाएगी.’ उन्होंने आगे बताया कि औद्योगिक पार्क पूरी तरीके से प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क होंगे. इसके तहत प्राइवेट उद्यमी 10 एकड़ से अधिक की जमीन को डेवलप खुद से कर सकेंगे. इसमें सरकार की तरफ से निम्न प्रकार की छूट दी जाएगी. अगर बात करें तो स्टांप शुल्क में 100% की छूट मिलेगी.
दरअसल, सरकारी भूमि की बड़ी मात्रा में कमी हो रही है, जिसके दृष्टिगत उद्योग लगाने में समस्या आ रही है. भूमि के अभाव में सरकार ने यह स्कीम लॉन्च की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या कहते हैं GIDA के CEO?
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि ‘सरकार की यह योजना है कि निजी भूमि में भी औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हों, इसलिए इस तरह की स्कीम लाई गई है. गोरखपुर के लोग भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं. इससे बड़ी मात्रा में निवेश एवं रोजगार के अवसर सृजित होंगे.’
गोरखपुर: दुस्साहस! शादी में खाना बनाने आए मजदूर ने किशोरी के साथ की रेप की कोशिश!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT