गोरखपुर: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी भीम आर्मी का नेता निकला

विनित पाण्डेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को बम से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. आरोपी भीम आर्मी का नेता सोनू है.

बता दें कि लेडी डॉन के नाम से 4 फरवरी 2022 को ट्वीट किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जानलेवा हमले की धमकी दी गई थी. उस दौरान गोरखपुर के थाना कैंट में केस दर्ज किया गया था और मामले की विवेचना चल रही थी.

विवेचना में पता चला कि सोनू सिंह पुत्र रामनाथ निवासी अहमदपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद का नाम प्रकाश में आया था. आरोपी जिला जेल आगरा में बंद था. जिसे जिला जेल आगरा से वारंट-B के तहत गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया.

लेडी डॉन नाम के एक ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाड़ियों सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सबसे बड़ी बात ये है कि ट्वीट करने के बाद हापुड़ पुलिस को टैग किया गया था. लेडी डॉन नामक ट्विटर अकाउंट से मेरठ और लखनऊ में बम धमाके करने की धमकी भी दी गई थी. ट्वीट के बाद सर्विलांस टीम मामले की जांच में जुटी हुई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

चुनाव के दौरान किए गए इस ट्वीट में लिखा गया था कि ओवैसी तो मोहरा है, असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है. भाजपा नेताओं की गाड़ियों पर आरडीएक्स से हमला होगा. अपनी टीम लगाओ, दिल्ली मत देखो योगी मारा जाएगा.

लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगाने और मेरठ में 10 जगह बम धमाके करने की धमकी भी दी गई थी. हापुड़ पुलिस इस ट्वीट की जांच की तैयारी कर रही थी. तभी कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया गया था, जिसमें भीम सेना की प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह, योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर उड़ाने की बात कही गई थी.

ADVERTISEMENT

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएसीएम योगी आदित्यनाथ ने 10वीं के मेधावी छात्रों से कहा- संयमित दिनचर्या सफलता की कुंजी है

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT