गोरखपुर: बारात लेकर निकला दूल्हा पहुंचा हवालात, फिर दुल्हन लेने पहुंचा छोटा भाई

विनय पांडेय

Gorakhpur News:  गोरखपुर जनपद के गुलरिया इलाके में बारात लेकर निकले युवक को पुलिस ने बीच रास्ते गिरफ्तार कर लेकर गई थाने. दरअसल, एक युवती…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Gorakhpur News:  गोरखपुर जनपद के गुलरिया इलाके में बारात लेकर निकले युवक को पुलिस ने बीच रास्ते गिरफ्तार कर लेकर गई थाने. दरअसल, एक युवती का आरोप है कि युवक ने 12 फरवरी को मंदिर में शादी की थी. बुधवार को दूसरी शादी करने जा रहा था. युवती के हंगामा करने पर पुलिस युवक को लेकर थाने चली गई. जिसके बाद परिजन ने घटना की जानकारी लड़की के पिता को दी.

3 साल पहले ट्रेन में हुई थी दोस्ती

इस दौरान परिजनों ने छोटे बेटे से शादी करने तैयार हो गए. जिसके बाद छोटा भाई बारात लेकर गया. वहीं, पुलिस युवती की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है. बिहार के छपरा की रहने वाली प्रतिभा चौरसिया ने गुलरिहा थाना पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात ट्रेन में झुंगिया बाजार के रहने वाले ध्रुव चंद चौरसिया से हुई थी. जान पहचान होने के बाद मोबाइल फोन पर दोनों में बातचीत होती थी. ध्रुव चंद उससे मिलने छपरा भी आने-जाने लगा.

12 फरवरी को मंदिर में की थी शादी युवती का आरोप है, युवक 12 फरवरी को उसे वाराणसी घुमाने ले गया और वहीं मंदिर में शादी भी की. पुलिस को उसने शादी का फोटो भी दिखाया. युवती ने बताया कि बुधवार को ध्रुव चंद्र दूसरी शादी करने बारात लेकर खजनी जा रहा है. युवती के साथ गांव में पहुंची गुलरिहा थाना पुलिस ने मामले की जानकारी धुव्र चंद्र के स्वजन व रिश्तेदारों को देते हुए बारात रोक दी.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp