गोरखपुर: ‘गीडा’ के स्थापना दिवस समारोह में CM योगी ने की शिरकत, कहीं ये सब बातें
Gorakhpur News: सीएम योगी बुधवार शाम गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस समारोह में बुधवार को उपस्थित रहे. समारोह में मुख्यमंत्री ने 504…
ADVERTISEMENT
Gorakhpur News: सीएम योगी बुधवार शाम गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस समारोह में बुधवार को उपस्थित रहे. समारोह में मुख्यमंत्री ने 504 करोड़ रुपये की 133 निवेश परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास, 260 करोड़ रुपये के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ तथा 1200 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के 24 निवेशकों को भूमि आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किया.
इस अवसर पर उपस्थित उद्यमियों व जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था. यहां गुंडागर्दी, अराजकता व सत्ता संरक्षित अपराध का बोलबाला था जबकि आज सर्वाधिक सुरक्षित माहौल उत्तर प्रदेश में है. अपराध पर नकेल कसने के साथ ही सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था से निवेशकों को सुविधा दी. निवेश मित्र पोर्टल के सिंगल विंडो से ऑटो मोड पर 340 से अधिक सेवाएं निवेशकों के लिए उपलब्ध है. यह देश का सबसे बड़ा सिंगल विंडो सिस्टम है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में देश में नंबर दो के पायदान पर है और शीघ्र ही इसे नंबर एक पर लाने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है. यूपी में पर्याप्त लैंड बैंक है तो एमएसएमई की इकाइयों को शुरुआती 1000 दिन तक एनओसी लेने की बाध्यता नहीं है.
पीएम की मंशा के अनुरूप यूपी को बनाएंगे वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अगले 5 सालों में देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की है. पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा. इसके लिए हमें अधिक से अधिक निवेश, रोजगार सृजन और बेहतर सीडी रेशियोपर ध्यान देना होगा.
पांच वर्ष में शानदार यात्रा रही है गीडा की
गीडा दिवस समारोह में उपस्थित सभी लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 5 वर्षों में गीडा की विकास यात्रा शानदार रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि और अधिक प्रगति के लिए गीडा का लैंड बैंक बढ़ाया जाए. धुरियापार तक विस्तार करते हुए बेहतर कनेक्टिविटी दी जाए.
डिजाइनिंग ऑफ पैकेजिंग पर भी हो विशेष ध्यान
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा कि आज के दौर में किसी भी उत्पाद की डिजाइनिंग व पैकेजिंग का भी बड़ा महत्व है. अच्छी डिजाइनिंग व पैकेजिंग के बिना उत्पाद को अपेक्षित महत्ता नहीं मिल पाती है. उन्होंने गीडा को पैकेजिंग इंस्टिट्यूट खोलने की तैयारी करने का भी निर्देश दिया.
महिलाओं के स्वावलंबन का बड़ा आधार बनेगी फ्लैटेड फैक्ट्री
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर उन्हें स्वाबलंबी बना रही है. गीडा में स्थापित हो रहे फ्लैटटेड फैक्ट्री महिलाओं के स्वावलंबन का बड़ा आधार बन सकती है. यहां रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं और इनसे जोड़कर महिलाएं भी प्रतिमाह 12 से 15 हजार रुपये कमा सकती हैं.
गीडा से धुरियापार तक होगा औद्योगिक विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास का नया क्षेत्र गीडा से धुरियापार तक होगा. इसके लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके पूर्ण होने और औद्योगिक विकास को नया आकर मिलने से लाखों की संख्या में रोजगार का सृजन होगा.
जाति, मत, मजहब में बंटे रहेंगे तो होगा विकास व पहचान का संकट
सीएम योगी ने कहा कि यह हम सभी पर निर्भर करता है कि हम अपने क्षेत्र को कैसा माहौल देना चाहते हैं. जाति, मत, मजहब में बंटे रहेंगे तो विकास नहीं होगा, पहचान का संकट होगा. दूसरे लोग हमें अविश्वास की नजर से देखेंगे.
गोरखपुर को विकास का मॉडल बनाने में हर नागरिक का रहा सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर को अपराध व पिछड़ेपन के कलंक से मुक्ति दिलाने का जो संकल्प लिया गया, उसे लेकर हुए आंदोलनों में एक-एक नागरिक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उसका परिणाम है कि आज नागरिकों के ही सहयोग से गोरखपुर की पहचान विकास के नए मॉडल के रूप में है.
हेल्थ और एजुकेशन का हब बन चुका है गोरखपुर
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर आज हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर का हब बन चुका है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी की सुविधा है तो प्रधानमंत्री के हाथों एम्स की सौगात भी मिल चुकी है। गोरखपुर में हजारों निजी चिकित्सक सेवाओं से जुड़े हैं. इसके साथ ही गोरखपुर में कई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट व चार विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा व शोध के बड़े केंद्र बनकर उभरे हैं.
गोरखपुर: 2 दिसंबर को है पति कि दूसरी शादी, आज पत्नी कर रही ये गुहार
ADVERTISEMENT