करवा चौथ पर सीमा हैदर को किसने गिफ्ट किया लाल लहंगा? सामने आया नाम
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सचिन के प्यार में ग्रेटर नोएडा आईं सीमा हैदर किसी भी त्योहार को मनाने का मौका नहीं छोड़ रही हैं. पिछले दिनों कोई भी त्योहार हों सीमा हैदर ने उन्हें पूरे रीति रिवाज से मनाए. इसी तरह सीमा हैदर ने बुधवार को करवा चौथ का त्योहार भी धूम-धाम से मनाया.
ADVERTISEMENT
Seema Haider News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सचिन के प्यार में ग्रेटर नोएडा आईं सीमा हैदर किसी भी त्योहार को मनाने का मौका नहीं छोड़ रही हैं. पिछले दिनों कोई भी त्योहार हों सीमा हैदर ने उन्हें पूरे रीति रिवाज से मनाए. इसी तरह सीमा हैदर ने बुधवार को करवा चौथ का त्योहार भी धूम-धाम से मनाया. इस दौरान सीमा हैदर ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था. सीमा ने पूरे विधि विधान से रात को चांद देखकर अपना व्रत खत्म किया.
किसने गिफ्ट दिया सीमा को लहंगा?
आपको बता दें कि सीमा हैदर अपने आप को राधा-कृष्ण का भक्त बताती हैं. सीमा हैदर ने करवा चौथ के त्योहार को भी पूरे रीति रिवाज और विधि विधान से मनाया. इस खास मोके पर सीमा हैदर ने सचिन की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और साथ ही अपने मुंह बोले भाई वकील एपी सिंह द्वारा दिए गए लाल रंग के लहंगे को भी पहना.
करवा चौथ का वीडियो सचिन और सीमा ने खुद बनाया. वीडियो में यह भी देखा गया की सीमा हैदर अपनी जेठानी और सास के साथ भी करवा चौथ की पूजा कर रही हैं. रात के समय सीमा-सचिन ने अपने घर की छत पर खड़े होकर व्रत को खत्म किया. अब देखना यह होगा कि जिस तरीके से सीमा हैदर अपने आप को सनातनी बताती हैं और त्योहारों को रीति रिवाज से मनाती हैं, क्या यह सब सीमा को हिंदुस्तानी नागरिकता दिलाने में फायदा पहुंचाएंगे या नहीं?
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT