ट्विन टावर जब गिरेगा तो 7000 लोग घर से बाहर बिताएंगे दिन, नजदीकी 2 सोसाइटी के लिए ये अलर्ट
लंबे इंतेजार के बाद अब वह तारीख भी जल्द आने वाली है जब नोएडा के ट्विन टावर को गिराया जाएगा. इतनी ऊंची बिल्डिंग के विध्वंस…
ADVERTISEMENT

लंबे इंतेजार के बाद अब वह तारीख भी जल्द आने वाली है जब नोएडा के ट्विन टावर को गिराया जाएगा. इतनी ऊंची बिल्डिंग के विध्वंस का यह भारत में पहला मामला होगा. वहीं ट्विन टावर के पास एटीएस विलेज और एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि एक तरफ तो आज की तकनीकी पर उन्हें भरोसा है जो उनके फ्लैट और घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा वहीं दूसरी तरफ डर भी है कि ट्विन टॉवर के गिराए जाने से तेज कंपन होगा, जिससे पास के टावर को क्षति पंहुच सकती है.









