जब नोएडा की कोठी से निकले बच्चों के कंकाल…जानें निठारी कांड की पूरी कहानी
Uttar Pradesh News : साल 2006 में नोएडा के निठारी स्थित (Nithari Case) कोठी नंबर डी-5 में नर कंकाल मिलने का मामला पूरे देश में…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : साल 2006 में नोएडा के निठारी स्थित (Nithari Case) कोठी नंबर डी-5 में नर कंकाल मिलने का मामला पूरे देश में चर्चा में आ गया था. कोर्ट के हालिया फैसले के बाद यह मामला एक बार फिर से चर्चा में है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा के चर्चित निठारी कांड में दोषी सुरेंद्र कोली की 12 मामलों में और मनिंदर सिंह पंढेर की दो मामलों में फांसी की सजा रद्द कर दी है. कोर्ट ने इन केसों में सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह दोनों को निर्दोष करार दिया है.









