नोएडा : अजनारा होम्स सोसायटी के पार्क में खेल रहे मासूम पर स्ट्रीट डॉग्स का हमला, किया लहूलुहान...CCTV में कैद हुई घटना

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share
google news

Noida News : नोएडा वेस्ट के हाउसिंग सोसायटीज में डॉग बाइट के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. आए दिन किसी न किसी हाउसिंग सोसाइटी में डॉग बाइट का मामला आता रहता है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसाइटी का है, जहां पार्क में खेल रहे एक मासूम बच्चे पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया. स्ट्रीट डॉग के हमले में बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. 

कुत्तों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक, अजनरा होम्स सोसाइटी  में रहने वाले मानन शर्मा के 8 वर्षीय बेटा आज दोपहर करीब 12 सोसायटी के पार्क में खेल रहा था. इसी दौरान पार्क में दो स्ट्रीट डॉग अचानक बच्चे पर हमला कर देते हैं. जिसमें बच्चा बुरी तरीके से जख्मी हो जाता है. खून से लथपथ बच्चे को परिवार के लोग आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए. जहां उसका प्राथमिक इलाज  किया गया. वहीं डॉग बाइट की ये पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. 

लोगों मे गुस्सा

सोसायटी डॉग बाइट की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी डॉग बाइट की घटनाएं सोसाइटी में होती रहती है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि, कई बार नोएडा अथॉरिटी और मेंटेनेंस टीम से डॉग बाइट के मामलों को लेकर शिकायत कर दी गई लेकिन, उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुआ. वहीं डॉग लवर्स को लेकर भी सोसाइटी के लोगों में गुस्सा देखने को मिला. दूसरी ओर मेंटेनेंस टीम के मुताबिक सोसाइटी में फीडिंग पॉइंट बना दिए गए हैं. उसके बावजूद डॉग लवर्स आए दिन अलग-अलग एरिया में डॉग फीड करवाते हैं, जिस वजह डॉग बाइट की घटनाएं होती रहती हैं. हमने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भी इस मामले की शिकायत कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT