लेटेस्ट न्यूज़

निठारी कांड: जिस बच्ची की मौत के बाद खुला था पूरा केस, उसकी मां ने सुनाई उस दिन की पूरी कहानी

भूपेंद्र चौधरी

2006 में हुए निठारी कांड ने यूपी समेत पूरे देश को हिला कर रख दिया था. ये ऐसा कांड था, जिसकी चर्चा आज भी की जाती है. ये कांड देश में हुए जुर्म के सबसे कुख्यात कांडों में से एक हैं.

ADVERTISEMENT

निठारी कांड: जिस बच्ची की मौत के बाद खुला था पूरा केस, उसकी मां ने सुनाई उस दिन की पूरी कहानी
निठारी कांड: जिस बच्ची की मौत के बाद खुला था पूरा केस, उसकी मां ने सुनाई उस दिन की पूरी कहानी
social share

Noida Nithari Kand: नोएडा के चर्चित और बदनाम निठारी कांड (Nithari Kand News) के आरोपी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर कोइलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. हाईकोर्ट ने दोनों की फांसी की सजा को भी रद्द कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब पीड़ित परिवार का बयान भी सामने आया है. मृतक बच्ची की मां ने योगी आदित्यनाथ सरकार से सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को फांसी दिए जाने की मांग की है. बता दें कि इसी बच्ची का मामला सामने आने के बाद इस पूरे कांड का खुलासा हुआ था और पूरा देश हिल गया था.

यह भी पढ़ें...