नोएडा: स्टंटबाजी करने से मना करने पर रसूखदारों ने रेस्तरां मालकिन और उसके भाई को पीटा
नोएडा में रेस्तरां के सामने स्टंटबाजी करने से रोकना भाई-बहन को महंगा पड़ा गया. स्टंटबाजी से रोकने पर रसूखदारों ने रेस्तरां मालकिन और उसके भाई…
ADVERTISEMENT

नोएडा में रेस्तरां के सामने स्टंटबाजी करने से रोकना भाई-बहन को महंगा पड़ा गया. स्टंटबाजी से रोकने पर रसूखदारों ने रेस्तरां मालकिन और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की. यह पूरी घटना रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 स्तिथ ग्लोरी मार्किट का है. मिली जनाकरी के अनुसार घटना 19 जनवरी की है.









