नोएडा: 1 लाख 19 हजार वाहनों को ARTO की तरफ से नोटिस जारी, जानें क्या है कारण
नोएडा की सड़कों पर दौड़ रहीं 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों की अब खैर नहीं, क्योंकि ARTO विभाग ऐसी गाड़ियों…
ADVERTISEMENT
नोएडा की सड़कों पर दौड़ रहीं 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों की अब खैर नहीं, क्योंकि ARTO विभाग ऐसी गाड़ियों पर एक्शन मोड में आ गई है. विभाग के द्वारा ऐसी गाड़ियों को नोटिस भेजा जा रहा है.
जानकरी के मुताबिक, नोएडा में अवधि पूरी कर चुके 1 लाख 19 हजार वाहनों को ARTO विभाग ने नोटिस भेजा है. विभाग अवधि पूरी हो चुके गाड़ियों पर कड़ी नजर बनाया है.
सरकारी विभागों में भी कई गाड़िया ऐसी दौड़ रही हैं जिनकी अवधि पूरी हो चुकी हैं. ARTO विभाग के द्वारा 23 ऐसी सरकारी गाड़ियां, जो नियमों की अनदेखी कर अवधि पूरी होने के बाद भी सड़कों पर दौड़ रही हैं, उनको भी नोटिस भेजा गया है.
DM कार्यालय, पुलिस कमिश्रेट, जिला न्यायालय, कमिश्नर ट्रेड टैक्स, फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट और सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर के कार्यालय में अवधि पूरी कर चुकी गाड़िया दौड़ रही हैं. ARTO ने ऐसी गाड़िया न चलाने की भी अपील की है. इसके साथ ही जिले में दो स्क्रैप सेंटर भी बनाया गया है, जिले में मारुति और महिंद्रा के स्क्रैप सेंटर बनी हुई है.
ARTO सियाराम वर्मा ने बताया कि सरकारी वाहन से संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से वार्तालाप कर बता दिया जाएगा. साथ ही गैर-सरकारी वाहनों के ऊपर पहले कार्रवाई की जा रही है. सरकारी 23 वाहन हैं, जबकि गैर-सरकारी 1 लाख 19 हजार हैं. हमने इनको नोटिस जारी किया है. पुलिस विभाग और परिवहन विभाग ऐसे वाहनों पर कार्रवाई भी कर रही है, इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा मेट्रो में ‘भूत’ बनकर अचानक घुसी भूलभुलैया वाली मंजुलिका, वीडियो की सच्चाई आई सामने
ADVERTISEMENT