नोएडा में युवकों ने गाड़ियों से उड़ाए नोट, लोगों ने जमकर लूटे, अब पुलिस ने किया ये हाल

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से फिर एक बार ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग सड़क से रुपये लूटते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में नोएडा में गाड़ियों का एक काफिला गुजर रहा था, जिसमें कुछ लड़कों ने सड़क पर नोट उछाले थे. अब उसी घटना का एक दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सड़क पर पड़े नोट लूट रहे हैं. दरअसल, दिल्ली से ग्रेटर नोएडा शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कुछ लोगों ने बीच सड़क पर आसमान में जमकर नोट उड़ाए थे. हालांकि इन सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ियों को सीज किया है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 4 लाख रुपये का चालान भी काटा है.

सड़क पर नोट लूटने का ये वीडियो नोएडा का दो दिन में दूसरा वीडियो है, जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पहले वीडियो जो सामने आया था उसमें देखने को मिला था कि शादी शमरोह में जा रहे लोगों ने सायरन बजाते हुए स्टंटबाजी की और फिर आसमान में नोट उड़ाए. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सड़क पर पड़े नोट को लोग लूटते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो नोएडा के सेक्टर 37 का बताया जा रहा है.

इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक DCP अनिल यादव ने बताया कि ‘ट्रैफिक पुलिस और थाना बिसरख पुलिस ने मौके से पांच गाड़ियों को ऑन द स्पॉट बरामद करने के साथ कुछ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. कुल 12 गाड़ियों को सीज कर दिया गया है. जितनी भी गाड़ियां थीं, पुलिस ने सभी का चालान किया है. 33 हजार प्रत्येक गाड़ी के चालान के हिसाब से लगभग पुलिस ने चार लाख के चालान काट दिए हैं. नोएडा की सड़कों पर किसी भी तरीके का कोई वायलेंस स्वीकार नहीं किया जाएगा. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT