गाड़ी पर लाल बत्ती और साथ में 2 गनर…नोएडा के कृष्ण प्रताप सिंह ने फर्जी IAS बनकर गजब कर दिया

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

Noida
Noida
social share
google news

UP News: गाड़ी पर रेड लाइट, साथ में 2 गनर और ड्राइवर…नोएडा में कृष्ण प्रताप सिंह जब भी किसी से मिलने जाता, पूरे भौकाल के साथ जाता. वह खुद को गृह मंत्रालय में तैनात आईएएस अधिकारी बताता. वह अधिकारियों से मिलता और कहता कि वह गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है. आत्मविश्वास इतना की बड़े से बड़े अधिकारी भी धोखा खा जाते. तो वहीं साथ में गनर और गाड़ी में लाल बत्ती देख आम लोग भी जनाब को अघिकारी समझ बैठते. 

अपना भौकाल टाइट रखते हुए कृष्ण प्रताप सिंह जब भी अपने घर से बाहर निकलता तो साथ में 2 गनर हमेशा रहते. जहां भी गाड़ी रुकती तो सबसे पहले गनर बाहर निकलते और ड्राइवर जनाब का गेट खोलते. इसके बाद कृष्ण प्रताप सिंह रौब झाड़ते और लोगों से वसूली भी करते. 

अधिकारियों तक से काम निकलवाता था फर्जी आईएएस अधिकारी

सिर्फ यहीं नहीं कृष्ण प्रताप सिंह खुद को आईएएस अधिकारी बता अधिकारियों तक से अपना काम निकलवाता था और उनपर काम के लिए दबाव भी बनाता था. हैरानी की बात ये हैं कि बड़े से बड़े अधिकारी उसके झांसे में आसानी से आ जाया करते थे. मगर अब जनाब की सच्चाई सामने आ चुकी है और नोएडा पुलिस ने फर्जी आईएएस बनकर घुमने वाले कृष्ण प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने इसके पास से एक रिवाल्वर, एक पिस्टल भी बरामद की है. इसी के साथ दोनों गनरों और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ कृष्ण प्रताप सिंह का धोखाधड़ी का ये खेल भी अब बंद हो गया है.

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले पर (एडीसीपी नोएडा) मनीष कुमार मिश्र ने बताया, पुलिस ने एक गाड़ी में सवार 4 लोगों को पकड़ा है. युवक खुद को आईएएस अधिकारी बताता था. इसके साथ 2 गनर भी रहते थे और ड्राइवर भी रहता था. ये खुद को आईएएस बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था. चारों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT