गाड़ी पर लाल बत्ती और साथ में 2 गनर…नोएडा के कृष्ण प्रताप सिंह ने फर्जी IAS बनकर गजब कर दिया
UP News: नोएडा पुलिस ने कृष्ण प्रताप सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. इसकी पूरी कहानी जानकर पुलिस भी सकते में आ गई है.
ADVERTISEMENT

Noida
UP News: गाड़ी पर रेड लाइट, साथ में 2 गनर और ड्राइवर…नोएडा में कृष्ण प्रताप सिंह जब भी किसी से मिलने जाता, पूरे भौकाल के साथ जाता. वह खुद को गृह मंत्रालय में तैनात आईएएस अधिकारी बताता. वह अधिकारियों से मिलता और कहता कि वह गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है. आत्मविश्वास इतना की बड़े से बड़े अधिकारी भी धोखा खा जाते. तो वहीं साथ में गनर और गाड़ी में लाल बत्ती देख आम लोग भी जनाब को अघिकारी समझ बैठते.









