नोएडा: पानी से भरे गड्ढे में गिरे साइकिल सवार भाजपा विधायक, टूट गई हाथ की हड्डी

भाषा

उत्तर प्रदेश की जेवर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक धीरेंद्र सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में साइकिल की सवारी के दौरान गिर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश की जेवर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक धीरेंद्र सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में साइकिल की सवारी के दौरान गिर गए, जिससे उनके हाथ की हड्डी टूट गई. हादसे के बाद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके एक सहयोगी ने रविवार को यह जानकारी दी.

सहयोगी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 55 वर्षीय धीरेंद्र सिंह शनिवार शाम साढ़े सात बजे किशोरपुर गांव के पास अपनी साइकिल से सड़क पर निकले थे.

विधायक के सहयोगी ने बताया,

“विधायक रोज की तरह साइकिल चलाने के लिए निकले थे. उस समय बूंदा-बांदी हो रही थी और उनकी साइकिल पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। इस घटना में उनके हाथ की हड्डी टूट गई.”

देवेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें...

सहयोगी ने कहा कि धीरेंद्र सिंह को जल्द ही ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है. उन्होंने कहा, ‘‘विधायक अस्पताल में हैं और उनका ऑपरेशन किया जा रहा है.’’

आपको बता दें कि फिटनेस के प्रति सजग धीरेंद्र सिंह जेवर से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं.

नोएडा: एसी में ब्लास्ट होने से फ्लेट में लगी भयंकर आग, सामान जलकर खाक, देखें भयावह मंजर

    follow whatsapp