नॉएडा अथॉरिटी CEO लोकेश एम ने आधे घंटे तक ऑफिस वालों को खड़े रखा, क्यों दी ये यूनीक सजा
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने कर्मचारियों की लापरवाही पर लिया सख्त एक्शन, स्टाफ को आधे घंटे खड़े होकर काम करने का निर्देश.
ADVERTISEMENT

Noida News: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कर्मचारियों की लापरवाही पर कड़ा कदम उठाते हुए आवासीय विभाग के स्टाफ को आधे घंटे तक खड़े होकर काम करने का निर्देश दिया. मामला तब सामने आया जब एक बुजुर्ग दंपति अपनी समस्या के समाधान के लिए आवासीय विभाग पहुंचे, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया.
सीईओ लोकेश एम ने सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर देखा कि बुजुर्ग दंपति काफी देर से खड़े हैं. इस पर उन्होंने तुरंत आवासीय विभाग को निर्देश दिया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द किया जाए. मगर 15-20 मिनट बाद जब सीईओ ने फिर से सीसीटीवी देखा तो दंपति तब भी खड़े थे. इस लापरवाही को देखते हुए सीईओ खुद आवासीय विभाग पहुंचे और वहां मौजूद स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई.
वायरल हुआ घटना का वीडियो
सीईओ ने कर्मचारियों से कहा कि जब वे खुद खड़े होकर काम करेंगे, तभी बुजुर्गों और अन्य लोगों की समस्याओं का एहसास होगा. इस निर्देश के अनुसार, सभी कर्मचारियों ने आधे घंटे तक खड़े होकर काम किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सीईओ के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं.