नोएडा में हिंडन नदी ने कर दिया ये हाल, देखिए सैकड़ों गाड़ियां पानी में कैसे समाईं
Noida News: यमुना के बाद हिंडन नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में हिंडन में आये बाढ़…
ADVERTISEMENT

Noida News: यमुना के बाद हिंडन नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में हिंडन में आये बाढ़ के कारण लाखो लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं हज़ारों लोगों को जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर राहत केंद्रों में शिफ्ट किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नोएडा इको-टेक क्षेत्र में सैकड़ों वाहन पानी डूब नजर आए.









