नोएडा के दो पीजी में लगी भीषण आग, देखते ही देखते सबकुछ हुआ राख, लोगों ने ऐसे बचाई जान

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

Noida News
Noida News
social share
google news

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को आग का तांडव देखने को मिला.  नोएडा के सेक्टर 62 स्थित दो पीजी में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि समय रहते पीजी में रहने वाले सभी लोग सही सलामत बाहर निकल गए. वहीं सूचना के बाद मौके में पहुंची फायर विभाग की टीम ने पांच गाड़ियों के मदद से आग को पूरी काबू पा लिया गया. 

दो पीजी में लगी आग

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 8 बजे फायर विभाग की टीम को सूचना मिलेगी कि सेक्टर 62 रसूलपुर नवादा में स्थित रेनबो रेजिडेंसी गर्ल पीजी और सोनू पीजी के बाहर एडवरटाइजिंग होल्डिंग में आग लगी. सूचना मिलने के बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचे देखते ही देखते आग ने दोनों पीजी के फर्स्ट फ्लोर को अपने चपेट में ले लिया. आग के विकराल रूप होते देख पीजी में रहने वाले लोग पीजी के ऊपर तले पर पहुंच गए. किसी तरह फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सही सलामत बाहर निकाला.  वहीं पांच गाड़ियों की मदद से आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया. 

बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण लगा था फिलहाल आपको पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने पाया काबू 

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि, सोमवार सुबह 8 बजे के करीब फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिले की सेक्टर 62 रसूलपुर नवादा में रेनबो और सोनू पीजी में आग लगी है. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. यहां आकर देखा गया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी है. आग इलेक्ट्रिक पैनल में लगने के बाद होर्डिंग में लग गई. क्योंकि पीजी चार फ्लोर का है तो पीजी में रहने वाले बच्चे तुरंत ऊपर पहुंच गए. हमने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पांच गाड़ियों की मदद से आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है. किसी तरह की कोई जनहानि और इंजरी नहीं हुई है. 
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT